29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाग होने पर चोरी का प्रयास करते एक जने पकड़ पुलिस के हवाले किया

मकान के सामने बने गेट से रात करीब 2 बजे चोरों ने मकान में अंदर प्रवेश किया  

2 min read
Google source verification
Theft Incident

राणोली-कठमाणा के सोहेला में चोरी का प्रयास करने में पकड़े एक जने को थाना ले जाते पुलिसकर्मी।

राणोली-कठमाणा. पीपलू क्षेत्र के सोहेला में मंगलवार रात को चोरों ने दो मकान में चोरी का प्रयास किया, लेकिन दूसरे मकान में चोरी के दौरान जाग होने पर लोगों ने एक जने को दबोच लिया गया। बरोनी पुलिस में सोहेला निवासी छोटू गुर्जर ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह और उसकी पुत्री दोनों रात को मकान के चौक में सो रहे थे।

मकान के सामने बने गेट से रात करीब 2 बजे चोरों ने मकान में अंदर प्रवेश किया और उसके सिराहने रखी कमीज को लेकर भागने लगे। तभी उसकी नींद खुल गई। उसने चोरों का पीछा किया त़ो एक ने लाठी से उसके सिर, पैर पर वार कर दिया।

तभी उसका भाई प्रभु गुर्जर भी जाग होने से चोर के पीछे दौड़ा तो उसके भी हाथ पर वार कर दिया, लेकिन उसने चोर को दबोच लिया। वारदात की सूचना पर बरोनी पुलिस दीवान गणपतसिंह मौके पर पहुंचे। जहां रामावतार बैरवा ने भी मकान से पेंट चोरी होने की बात बताई।

इस पर चोर ने पेंट व दस्तावेज तो लौटा दिए, लेकिन उसमें रखी नकदी के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई। जहां उसने पूछताछ में उसने अपना नाम हरचंदा पुत्र रतन मोग्या टोंक का रहने वाला बताया।

साथ ही अन्य साथी होने की भी बात कबूल की है। पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस ने चोटिल हुए छोटू, प्रभू गुर्जर का मेडिकल करवाया है। वहीं छोटूलाल गुर्जर व रामावतार बैरवा की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी प्रकार क्षेत्र के झिराना में एक मकान में चोरी हो गई।

पीडि़त सीताराम माली ने बताया कि उसने पीपलू थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि रात उसके अलावा परिवार के सभी सदस्य कार्यक्रम में गए हुए थे। वह अकेला मकान के बाहर सो रहा था। चोरों ने रात को मकान के पीछे से जाली तोड़ सेंध मारते हुए मकान में रखी 15 हजार रुपए नकदी, 400 ग्राम वजनी दो जोड़ी चांदी की पायजेब, 100 ग्राम वजनी दो चांदी की चेन, 6 ग्राम वजनी दो सोने के टॉप, पत्नी का पर्स, जेवरात चोर ले गए।

Story Loader