
मालपुरा के लावा से रवाना हुई पदयात्रा में शामिल श्रद्धालु।
मालपुरा @ पत्रिका. खेड़ापति बालाजी पदयात्रा संघ की ओर से सोमवार सुबह लावा से पदयात्रा रवाना हुई।
पदयात्रा समेलिया, परवर होते हुए शाम को खेड़ापति बालाजी मंदिर पहुंची। जहां भजन संध्या का आयोजन किया गया।
वार्ड पंच रामबाबू सोनी ने बताया कि मंगलवार को भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
पीपलू @ पत्रिका. टोंक से रवाना हुई पदयात्रा भैरवनाथ के दरबार में पहुंची। जहां भैरवनाथ मण्डल के सदस्यों ने यात्रियों का स्वागत किया।
यात्रियों ने मंदिर के शिखर पर यात्रा की सफलता का ध्वज चढ़ाया। इधर अरनिया कांकड़ से खेड़ापति बालाजी पदयात्रा रवाना हुई।
Published on:
04 Oct 2016 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
