
पंचायत राज उप चुनाव: रानोली में निरंजन निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित
पंचायत राज उप चुनाव के दौरान रानोली में निरंजन सोनी निर्विरोध वार्ड पंच निर्वाचित हुए है। उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा ने बताया कि रानोली ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर आठ के वार्ड पंच भवानी शंकर सोनी के निधन के बाद 13 महीने से रिक्त चल रहे वार्ड पंच के लिए मंगलवार को नाम निर्देशन की प्रक्रिया हुई। इसमें एक ही प्रत्याशी ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया।
ऐसे में बुधवार को निर्देशन पत्रों की संवीक्षा तथा नाम वापसी के बाद वार्ड नंबर 8 से प्रत्याशी निरंजन सोनी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी चेतराज वर्मा ने निरंजन सोनी को वार्ड पंच का निर्वाचन का प्रमाण पत्र देकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर बीएलओ आशाराम जाट, रामेश्वर सैनी, पूर्व वार्ड पंच गिर्राज सेन, विक्रम बंसीवाल, हरिनारायण गुर्जर, रामराज गोदारा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
नानेर में नाम वापसी के बाद 5 प्रत्याशी मैदान में
निर्वाचन शाखा के दक्ष प्रशिक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि पंचायत राज उप चुनाव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत नानेर में सरपंच के रिक्त पद को लेकर चुनाव हो रहे हैं। रिटर्निंग अधिकारी पन्ना लाल वर्मा ने बताया कि मंगलवार को 7 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया था। बुधवार शाम 3 बजे तक 2 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है।
जानकारी अनुसार विक्रमङ्क्षसह चौधरी व अनिल चंदेल ने अपने नाम वापस लिए है। वहीं अब सरपंच पद के लिए प्रधान सैनी, प्रियंका, मोहन, रामदयाल, हीरालाल जाट मैदान में हैं। प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए हैं। उपचुनाव को लेकर उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा ने भी दौरान किया। उपखण्ड अधिकारी वर्षा शर्मा ने रिटर्निंग अधिकारियों को निष्पक्षता एवं निर्भीकता से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। नानेर में सरपंच के चुनाव को लेकर 10 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
Published on:
04 Jan 2024 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
