
बीसलपुर बांध के एक गेट से अभी भी जारी है बनास में पान की निकासी
राजमहल. बीसलपुर बांध का गुरुवार को एक गेट बंद कर 10 सेंटीमीटर तक खोलकर बनास नदी में 601 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। सहायक अभियंता श्रीपथ सोलंकी ने बताया कि गत शनिवार दोपहर 3 बजे बांध के दो गेट संख्या 9 व 10 को आधा-आधा मीटर तक खोलकर बनास नदी में 6002 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई थी। शनिवार रात दोनों गेटों को एक-एक मीटर तक खोलकर पानी की निकासी 12020 क्यूसेक कर दी गई थी।
जिसे सोमवार सुबह 7.30 बजे आधा-आधा मीटर रखते हुए पानी की निकासी घटाकर 6002 क्यूसेक कर दी गई। मंगलवार को शाम 8.15 बजे गेट संख्या 9 को बंद कर गेट संख्या 10 को 30 सेंटीमीटर तक खोलकर पानी की निकासी 1803 क्यूसेक कर दी। बुधवार शाम 7.30 बजे फिर से गेट संख्या 10 को कम कर 10 सेंटीमीटर तक खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी 601 क्यूसेक कर दी गई जो गुरुवार शाम तक यथास्थिति में जारी रही।बांध के कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध से अब तक इस वर्ष कुल 13.17 टीएमसी पानी बांध से बनास नदी में बहाया जा चुका है। इसी प्रकार गुरूवार को त्रिवेणी का गेज 3.20 मीटर दर्ज किया गया है।
फसल का मुआवजा दिलाने की मांग
देवली. क्षेत्र में लगातार बारिश से खराब खरीफ फसल का किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। काश्तकार मोहन लाल सैनी ने बताया कि डूब क्षेत्र में इस वर्ष खरीफ फसल मूंग, उड़द ,ज्वार, बाजरा, मक्का तिल की फसल लगातार बरसात होने से पूरी फसल खराब हो चुकी है। इसके चलते न तो किसान के खाने के लिए अनाज उत्पादित हुआ और ना ही पशुओं के लिए चारा पैदा हुआ।
गांवों का दौरा कर जनसुनवाई की
नटवाड़ा. टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर जौनापुरिया ने एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर जनसुनवाई की। गांव नटवाड़ा में जनसुनवाई में ग्रामीणों ने लगातार हुई बरसात से फसल खराबे की गिरदावरी कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। किसानों ने बताया कि अतिवृष्टि से खेतों में काटकर रखी उड़द, ज्वार, मक्का, बाजरा फसल खराब हो गई है।
Published on:
14 Oct 2022 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
