राजस्थान के टोंक जिले के बीसलपुर बांध की दायीं व बायीं मुख्य नहरों में सिंचाई के लिए छोड़ा जा रहा पानी फिर से कम कर दिया गया है।
बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि दायीं मुख्य नहर के कमांड क्षेत्र के किसानों की ओर से गत दिनों हुई बारिश के कारण घटती मांग के चलते बांध की दायीं मुख्य नहर में सिंचाई के लिए छोड़ा जा रहा पानी कम करते हुए महज 50 क्यूसेक ही कर दिया गया है।
वहीं बांध की बायीं मुख्य नहर में जलप्रवाह पूर्व की भांति 90 क्यूसेक पर यथावत छोड़ा जा रहा है। टोडारायसिंह उपखंड क्षेत्र में बारिश कम मात्रा में होने के कारण पानी की मांग यथावत बनी रहने के चलते नहर में पानी की मात्रा कम घटाई गई है। दायीं मुख्य नहर से जुड़े माइनर व वितरिकाओं का जलप्रवाह लगभग बंद कर दिया गया है।
वही बायीं मुख्य नहर की वितरिकाओं व माइनरों में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इधर दायीं मुख्य नहर के कमांड क्षेत्र के किसानों की ओर से भी पानी की मांग की जाने लगी है।
किसानों ने बताया कि बारिश काफी कम मात्रा में हुई है। इससे खेतों में करीब एक से डेढ़ इंच तक गिला हुआ है, जो फसलों की जड़ों तक नहीं पहुंच पाया है।
ऐसे में सिंचाई के पानी की आवश्यकता बरकरार है। उल्लेखनीय है कि गत 18 व 19 नवम्बर को किसानों की मांग पर बांध की दायीं व बायीं मुख्य नहरों सहित माईनरो व वितरिकाओं में सिंचाई का पानी छोड़ने की शुरुआत की गई थी, जो अब तक पन्द्रह से सौलह दिन तक ही पानी छोड़ा गया है।
इधर परियोजना अभियंताओं ने बताया कि किसानों की मांग के अनुसार जल्द ही वापस दायीं मुख्य नहर में छोड़े जा रहे पानी की मात्रा भी बढ़ा दी जाएगी।
आर एम 0712सीबी-राजमहल। बांध की दायीं मुख्य नहर में पानी की घटाने के खाली पड़ी नहर।