
टोडारायसिंह में कैबिनेट मंत्री के आशीर्वाद लेने के बाद मां की ओर से उनको एक लाख रुपए का नकद उपहार दिया गया
Cabinet Minister Kanhaiya Lal Choudhary: जलदाय विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सोमवार को अपने गृह क्षेत्र टोडारायसिंह पहुंचे, जहां उनका स्वागत हुआ। इस बीच वे चुंगीनाका स्थित अपने आवास पहुंचे, जहां परिजनों के साथ पत्नी राधा चौधरी आरती थाल सजाए खड़ी थी। इस दौरान पत्नी राधा चौधरी ने तिलक वंदन और दही-शक्कर खिलाकर स्वागत किया। वहीं एक-दूसरे को माला पहनाई। घर में प्रवेश कर मंत्री चौधरी ने सपत्नीक अपनी मां नंदूदेवी से आशीर्वाद लिया। जहां मां ने दुलारते हुए एक लाख रुपए की नकद राशि उपहार में दी।
यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा समाप्त
स्वागत में बिछाए पलक पावड़े, उमड़ा जनसैलाब
टोडारायसिंह मालपुरा विधानसभा क्षेत्र लगातार तीसरी बार जीतने के बाद राज्य में केबिनेट मंत्री बने कन्हैयालाल चौधरी शपथ लेने के बाद सोमवार को पहली बार अपने गृहनगर टोडारायसिंह पहुंचने जहां चौधरी के स्वागत के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। उपखण्ड की सीमा में प्रवेश के बाद मोरभाटियान, खरेड़ा, गणेती, बीबोलाव, बासेड़ा, साण्डला में लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। नगरपालिका सीमा स्थित फूट्यादेवरा से बस्सी चौराहा, चुंगीनाका, एसबीआई बैंक व मुख्य बाजार होते हुए कटला प्रांगण तकशुरू होने के साथ ही आमजन ने उनके स्वागत के लिए पलक पावड़े बिछा दिए। विभिन्न सामाजिक संगठन, ग्राम पंचायत, जीएसएस समेत अन्य प्रतिष्ठानों की ओर से सौ से अधिक स्वागत द्वार बनाए जहां पर जनप्रतिनिधि व अन्य लोगों में स्वागत के लिए माला पहनाने की होड़ मच गई। इधर, चुंगी नाका व मंत्री आवास के बाहर समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी कर खुशी जताई। इस दौरान मंत्री चौधरी ने चुंगी नाका अग्रवाल धर्मशाला स्थित पदमप्रभू जिनालय पहुंच कर पदमप्रभू भगवान के दर्शन किए।
Updated on:
09 Jan 2024 11:59 am
Published on:
09 Jan 2024 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
