
प्रदेश में बाधित होगी बीसलपुर बांध से जलापूर्ति, सामूहिक अवकाश पर जाएंगे श्रमिक
टोडारायसिंह. भारतीय जलदाय कर्मचारी महासंघ ( Waterworks staff ) के आह्वान पर 15 जुलाई से बीसलपुर ( Bisalpur) जलापूर्ति ( Drinking Water Supply ) पम्पिंग स्टेशनों पर पाइप लाइनों पर कार्य कर रहे सभी कार्मिक कार्य का बहिष्कार करेंगे।
ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज सैनी समेत अन्य कार्मिकों ने कार्यवाह उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में पेयजलापूर्ति कराने को लेकर उच्च श्रेणी ठेकेदारों ( High Class Contractors ) को 5 से 10 वर्ष का संधारण एवं संचालन का कार्य ( Maintenance and operation) आवंटित किया गया था, लेकिन ठेकेदारों द्वारा श्रम नियमों के तहत मिलने वाले लाभ परिलाभ नहीं दिए जा रहे है।
श्रम विभाग ( Labour Department) ने भी प्रस्तुत वाद में समस्या निस्तारण के लिए द्पिक्षीय वार्ता की पहल की, लेकिन ठेकेदारों ने फिर भी सुनवाई नहीं की।
इन शहरों में जलापूर्ति बाधित होगी बाधित
श्रमिकों ने समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर 15 जुलाई से बीसलपुर से जयपुर, बीसलपुर से अजमेर, बीसलपुर से निवाईं, बीसलपुर दूदू-मालपुरा, बीसलपुर से राजमहल-उनियारा, बीसलपुर से पीपलू-झिराना-निवाईं-बीसलपुर से सावर, जूनिया, बोराडा, पीसांगन, स्मार्ट सिटी अजमेर, पुष्कर, भांवता, ब्यावर, किशनगढ़, विजयनगर, नसीराबाद, केकड़ी समेत अन्य स्थानों पर कार्य करने वाले सभी ठेका श्रमिक कार्य का बहिष्कार कर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे, जिससे आपूर्ति बाधित रहेगी।
जलदाय विभाग उपभोक्ताओं को पिला रहा दूषित जल
झिलाय(निवाई). कस्बे के वार्ड नम्बर आठ में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पीछे जनता जल योजना के अन्तर्गत 3.50 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी पर निर्भर उपभोक्ताओं को समय पर सफ ाई नहीं होने दूषित जल पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।
ग्राम के चौथमल माहूर ने बताया कि जनता जल योजना में 3.50 लाख लीटर क्षमता वाली निर्मित नई पानी की टंकी की सफ ाई 15 दिसम्बर 2018 को की गई थी एवं आगामी सफाई 20 मई को की जानी थी, परन्तु 46 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक जलदाय विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
इसी प्रकार नई पानी की टंकी में पानी चढ़ाने के लिए ग्राम बड़ोदिया में बने पम्प हाऊस की टंकी की सफ ाई गत 18 दिसम्बर को की गई थी एवं आगामी सफाई10 जून 2019 को की जानी थी, लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक जलदाय विभाग के द्वारा सफ ाई नहीं किया जाने से आम उपभोक्ताओं को दूषित जल पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।
सफ ाई के निर्देश दिए -
ग्राम पंचायत के वार्ड़ नम्बर आठ में बनी नई पानी की टंकी व बड़ोदिया में बने पम्प हाऊस की टंकी की सफ ाई नहीं होने का मामला सामने आया है। जलदाय विभाग के कर्मचारियों से दूरभाष पर बात कर तत्काल सफ ाई करवाने के निर्देश दिए है।
भंवरलाल यादव सरपंच ग्राम पंचायत झिलाय
Published on:
12 Jul 2019 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
