26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News: IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी, यहां से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन, अब इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

Weather News: प्रदेश में मंगलवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश का दौर चला। टोंक, अजमेर, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, देवली समेत कई क्षेत्रों में रूक-रूककर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होती रही।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Kirti Verma

Sep 13, 2023

photo_6055411164873080214_x.jpg

टोंक/ पत्रिका। Weather News: प्रदेश में मंगलवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश का दौर चला। टोंक, अजमेर, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, देवली समेत कई क्षेत्रों में रूक-रूककर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होती रही। वहीं बादल छाने से मौसम भी सुहाना रहा। बारिश से किसानों के चेहरों पर भी खुशी नजर आई। राजस्थान में चंद दिनों बाद मानसून की विदाई हो जाएगी। इसके बाद बारिश के आसार कम होते हैं। इसी बीच आईएमडी ने नया अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर से होकर कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत है।

यह भी पढ़ें : Monsoon विदाई की ओर...झमाझम बारिश के बावजूद सामान्य आंकड़ा नहीं छू पाया


अगले 3 दिन मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में आने वाले 2 से 3 दिनों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं 15 से 17 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके अलावा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना भी है।

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी आगामी 5-6 दिनों के दौरान दोपहर बाद कहीं- कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : IMD Heavy Rain Alert: फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, यहां होगी भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी में बना ऐसा तंत्र