
टोंक/ पत्रिका। Weather News: प्रदेश में मंगलवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश का दौर चला। टोंक, अजमेर, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, देवली समेत कई क्षेत्रों में रूक-रूककर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होती रही। वहीं बादल छाने से मौसम भी सुहाना रहा। बारिश से किसानों के चेहरों पर भी खुशी नजर आई। राजस्थान में चंद दिनों बाद मानसून की विदाई हो जाएगी। इसके बाद बारिश के आसार कम होते हैं। इसी बीच आईएमडी ने नया अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर से होकर कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत है।
यह भी पढ़ें : Monsoon विदाई की ओर...झमाझम बारिश के बावजूद सामान्य आंकड़ा नहीं छू पाया
अगले 3 दिन मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में आने वाले 2 से 3 दिनों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं 15 से 17 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके अलावा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना भी है।
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी आगामी 5-6 दिनों के दौरान दोपहर बाद कहीं- कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Published on:
13 Sept 2023 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
