26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार बदली तो इंदिरा रसोई हुई अन्नपूर्णा: योजना का मीनू बदला, 450 की जगह मिलेगा 600 ग्राम खाना

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 14 तथा शहरी क्षेत्रों में 19 रसोई योजना संचालित है। इनमें से टोंक में एक रसोई बंद है। वहीं श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना का नाम पहले इंदिरा गांधी शहरी व ग्रामीण योजना था। जिसे हाल ही में बदला गया है।  

2 min read
Google source verification
सरकार बदली तो इंदिरा रसोई हुई अन्नपूर्णा: योजना का मीनू बदला, 450 की जगह मिलेगा 600 ग्राम खाना

प्रतीकात्मक फोटो

जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को महज 8 रुपए में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से रसोई योजना चलाई जा रही है। पहले इस योजना में रोटी, दाल व सब्जी ही मिला करती थी। लेकिन इसमें अब चावल या खिचड़ भी शामिल की गई है। ऐसे में अब भोजन का कुल वजन 600 ग्राम हो गया है। पहले यह 450 ग्राम था।

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 14 तथा शहरी क्षेत्रों में 19 रसोई योजना संचालित है। इनमें से टोंक में एक रसोई बंद है। वहीं श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना का नाम पहले इंदिरा गांधी शहरी व ग्रामीण योजना था। जिसे हाल ही में बदला गया है।

दोनों समय मिलता है भोजन:

रसोई योजना में सुबह व शाम प्रति थाली 8 रुपए मिलती है। इसमें चपाती, दाल, सब्जी व अब चावल खिचड़ी भी मिलेगी। शहर में 9 रसोई योजना संचालित की थी। लेकिन सआदत अस्पताल स्थित रसोई में मिली गड़बड़ के बाद उसे बंद कर दिया गया। अब शहर में 8 रसोई चल रही है। इसकी निगरानी नगर परिषद कर रही है। वहीं गांवों में जिला परिषद की ओर से देखा जा रहा है।

टोंक जिले से शुरू हुई थी ग्रामीण रसोई योजना

इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना की शुरुआत 10 सितम्बर 2023 को टोंक जिले के निवाई से हुई थी। जबकि शहरी योजना इससे पहले शुरू हुई थी।

ग्रामीण क्षेत्र में इन जगहों पर चल रही

ग्रामीण क्षेत्र में 14 जगह योजना चल रही है। देवली ब्लॉक में आवां, नगरफोर्ट, नासिरदा, राजमहल, मालपुरा में डिग्गी, लाम्बाहरिङ्क्षसह, लावा, पचेवर, निवाई में दत्तवास, झिलाय, पीपलू, उनियारा में अलीगढ़, बनेठा था सोप में योजना चल रही है।

ये है शहरों की स्थिति

जिले के शहरों में 19 रसोई योजना संचालित है। इसमें से टोंक में एक बंद होने पर 18 चल रही है। मालपुरा में तीन, देवली, निवाई, टोडारायङ्क्षसह तथा उनियारा में दो-दो तथा टोंक शहर में 9 है।

यह है रसोई में थाली का मीनू- 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100ग्राम सब्जी, 100ग्राम चावल या खिचड़ी, 600 ग्राम वजन

राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण रसोई योजना में बदलाव किया गया है। इसका नाम अब श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना है।

शैलेन्द्र कुमार, जिला नोडल अधिकारी ग्रामीण रसोई योजना टोंक

जिले में 19 रसोई योजना चल रही है। इसमें से टोंक में एक रसोई योजना गड़बड़ की शिकायत के बाद बंद कर दी गई थी।
ममता नागर, जिला नोडल अधिकारी शहरी रसोई योजना टोंक