21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पत्नी की मौत, पति घायल

बाइक सवार गाय से टकराकर गिर गए। इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने उनके पैरों को कुचल दिया।  

2 min read
Google source verification
दुर्घटना

बंथली क्षेत्र में हुई दुर्घटना के बाद दूनी अस्पताल में लाए गए घायल।

बंथली. जयपुर-कोटा राजमार्ग स्थित जूनिया मोड़ पर गाय से टकराकर शनिवार दोपहर बाइक सवार ट्रक की चपेट में आए गए। हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति व छावनी निवासी दीपा घायल हो गए। घाड़ थाना प्रभारी रामेश्वर मीना ने बताया कि मृतका दत्तवास निवासी हेमलता कोली (32) है।

जबकि घायल पति रामअवतार कोली, टोंक स्थित छावनी निवासी दीपा (15) पुत्री पांचूलाल कोली है। वे तीनों बाइक से कोटा ? की ओर जा रहे थे। इस बीच जूनिया मोड़ पर सामने से आई गाय से टकराकर गिर गए। इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने उनके पैरों को कुचल दिया।

सूचना पर पहुंचे भाजपा पंचायतराज प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उदय लाल गुर्जर, सरोली चौकी प्रभारी रामगोपाल आदि ने घायलों को दूनी अस्पताल पहुंचाया। जहां से तीनों को टोंक रैफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने हेमलता को मृत घोषित कर दिया।


अस्पताल में लगी भीड़
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इधर, मृतका का पीहर टोंक स्थित छावनी में होने से सआदत अस्पताल में भीड़ लग गई। विधायक अजीत मेहता व प्रधान जगदीश गुर्जर ने भी अस्पताल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली तथा परिजनों को ढांढस बंधवाया। हादसे के बाद राजमार्ग से गुजर रहे आईजी अमृत कलश ने जयपुर स्थित नियंत्रण कक्ष को सूचना दे दी। इस पर शहर कोतवाल अशोक कुमार भी घायलों को लाने से पहले ही सआदत अस्पताल पहुंच गए।


एक जने की मौत
मालपुरा . मालपुरा-अजमेर मार्ग स्थित राजपुरा मोड़ के निकट शनिवार को बाइक की टक्कर से राहगीर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार उनियारा खुर्द निवासी रामप्रसाद (60) पुत्र छगनलाल शर्मा बस से उतरकर राजपुरा जाने के लिए सडक़ पार कर रहा था। इस दौरान सामने आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया।

लोगों ने एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी, लेकिन एम्बुलेंस मालपुरा में नहीं होने से एक घंटे के बाद आई। इसके बाद घायल को अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। बाइक सवार मौके से फरार हो गए, लेकिन उनकी बाइक की आगे की नम्बर प्लेट पुलिस को मिलने से लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस जांच में जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग