26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार की करेंगे समीक्षा, लेकिन तीनों राज्यों में वोट प्रतिशत बढ़ा:पायलट

टोंक विधायक सचिन पायलट ने पार्टी की हार पर कहा कि प्रदेश की जनता का निर्णय अंतिम है। हम लोगों को विपक्ष की जिम्मेदारी दी है। उसे निभाएंगे। दूसरी बार विधायक बनने के बाद सचिन पायलट सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई कार्यकर्ताओं बैठक में शिरकत करने आए थे।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Dec 04, 2023

हार की करेंगे समीक्षा, लेकिन तीनों राज्यों में वोट प्रतिशत बढ़ा:पायलट

हार की करेंगे समीक्षा, लेकिन तीनों राज्यों में वोट प्रतिशत बढ़ा:पायलट

हार की करेंगे समीक्षा, लेकिन तीनों राज्यों में वोट प्रतिशत बढ़ा:पायलट
टोंक विधायक सचिन पायलट ने पार्टी की हार पर कहा कि प्रदेश की जनता का निर्णय अंतिम है। हम लोगों को विपक्ष की जिम्मेदारी दी है। उसे निभाएंगे। दूसरी बार विधायक बनने के बाद सचिन पायलट सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई कार्यकर्ताओं बैठक में शिरकत करने आए थे।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भले ही पार्टी की हार हुई है। लेकिन तीनों राज्यों में वोट प्रतिशत बढ़ा है। सबका उद्देश्य था कि सरकार रिपीट करेंगे। अब जब हम बहुमत नहीं ला पाए तो आत्म विश्लेषण करेंगे।


प्रदेश में हुई हार पर जयपुर व दिल्ली में आयोजित संगठन की बैठक में मंथन करेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारी वाले सवाल पर कहा कि चुनाव नजदीक है। ऐसे में हमें वापस जनता के बीच जाना पड़ेगा। जनता की कसौटी पर खरा उतरने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।


सीएम ओएसडी के आरोप चिंताजनक, उम्मीद है आलाकमान ध्यान देगा

निर्वतमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा की ओर से लगाए गए आरोप को चिंताजनक बताया है। वहीं उम्मीद जताई है कि कांग्रेस आलाकमान इस पर ध्यान देगी। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में पायलट ने पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा की ओर से लगाए गए आरोप पर कहा कि ऐसा स्टेटमेंट देना आश्चर्यजनक है।


इसलिए है कि वो निर्वतमान सीएम के ओसडी हैं। ऐसे में चिंता का विषय है। इसमें क्या सच हैए क्या झूठ है ये तो देखा जाएगा। लेकिन पूरी उम्मीद है पार्टी इस पर कहीं ना कहीं ध्यान देगी। जो बोला है वो चिंता का विषय है।

यह बोले थे ओएसडी

रविवार को सत्ता बदलते ही निर्वतमान सीएम अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस नि:संदेह रिवाज बदल सकती थी। लेकिन अशोक गहलोत कभी बदलाव नहीं चाहते थे। यह कांग्रेस की नहीं बल्कि अशोक गहलोत की शिकस्त है।


उनके चेहरे पर उनको फ्रीहैंड देकर, उनके नेतृत्व में पार्टी पार्टी ने चुनाव लड़ा और उनके मुताबिक प्रत्येक सीट पर वे स्वयं लड़ रहे थे। न उनका अनुभव चला और ना ही जादू। इसके बाद प्रदेशभर में चर्चाओं का विषय बन गया था।

सभी अगले चुनाव में जुट जाएं

जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पायलट ने कहा कि सभी की मेहनत की बदौलत जीत हासिल की है। सभी को अब आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में हुई पार्टी की हार पर जयपुर और दिल्ली में मंथन करेंगे।

मेरा मानना है कि इस हार पर मंथन होना जरूरी है। इस दौरान जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, पीसीसी उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी मीणा, शहर अध्यक्ष ईरशाद बैग, हंसराज फागना, यूसुफ यूनिर्वसल, बरकात हसीन, सुनील बंसल, छोगालाल गुर्जर आदि मौजूद थे।