
सर्दी की दस्तक के साथ शहर में गर्म कपड़ों के सज गए बाजार
टोंक. नवंबर माह के शुरू होने के साथ ही सर्दी ने भी दस्तक दे दी हैं। कार्तिक माह भी पूरा हो रहा है। दो साल कोरोना से मंदी की मार झेल रहे गर्म वस्त्र व्यापार को भी इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है। गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए शहर के कृषि उपज मंड़ी के बाहर तिब्बती बाजार शुरू हो गया है। इसके अलावा शहर की स्थायी दुकानों पर ग्राहकी की जा रही है। दुकानदार सुनील कुमार, राकेश जैन ने बताया कि दीपावली पर्व खत्म होने के बाद अब कपड़ा व्यवसायी व रेडीमेड दुकानदार भी रंग-बिरंगे स्वेटर, मफलर, हाइनेक, गंजी व अन्य गर्म कपड़े आदि से अपनी दुकानों को सजाने लगे हैं। सर्दी की शुरुआत होने पर गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ रही है।
3000 रुपए तक वस्त्र
दुकानदार राजेश समर्पित ने बताया कि बाजार में 150 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक के आइटम हैं। पुरुषों के लिए लेदर लुक जैकेट, पैराशूट फैबरिक जैकेट, स्पोर्टी जैकेट की रेंज है। वहीं महिलाओं के लिए शॉल, जैकेट, कुर्ती और लैङ्क्षगग आई हैं। यहां पर गर्म कपड़ों की फरवरी तक खरीदारी की जाती है।
इन कपड़ों की मांग
दुकान प्रवीण बम्ब ने ने बताया कि लोग कार्डिगन, टॉप, कुर्ती, जैकेट, फ्रॉक व ओवरकोट लेना अधिक पसंद कर रहे हैं। लोग अभी हल्के गर्म कपडों को पसंद कर रहे है। सर्दी बढऩे के साथ ग्राहकी में तेजी आएगी। इसी प्रकार ओढने और बिछाने के लिए भी यूपी व महाराष्ट्र से आए दुकानदारों ने फेंसी व ङ्क्षसन्थेटिक्स रजाई व गद्दों की अलग-अलग रेंज में दुकानें लगाई है। यहां पर 500 रुपए से लेकर 5000 हजार तक के रजाई गद्दों के सेट मिल रहे है। दुकानदारों ने बताया कि अभी सर्दी का जोर कम हे इसलिए ग्राहकी भी कम ही हो रही है। लोग अभी हल्के गर्म कपडों को पसंद कर रहे है। सर्दी बढऩे के साथ ग्राहकी में तेजी आएगी।
Published on:
08 Nov 2022 08:45 pm

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
