
टोडारायसिंह. कस्बे के निकट बीसलपुर मार्ग पर सडक़ किनारे सोमवार दोपहर एक वृद्ध महिला का शव मिला।
टोडारायसिंह. कस्बे के निकट बीसलपुर मार्ग पर सडक़ किनारे सोमवार दोपहर एक वृद्ध महिला का शव मिला। पुलिस ने प्रथम दृष्टया वृद्धा की मौत गर्मी से होने की आशंका जताई है। एएसआई रामकुंवार मीणा ने बताया कि सोमवार दोपहर बीसलपुर मार्ग पर आमसागर नाले के निकट दूरभाष पर एक वृद्धा के शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
जहां नाले की दीवार पर थैला (बैग) रखा मिला तथा कुछ ही दूरी पर वृद्धा का शव पड़ा था। बैग की तलाशी में नए पैक कपड़ों से किसी सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होने जाने की सम्भावना जताई। सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। इधर, पुलिस ने विवाह सम्मेलन व अन्य सामाजिक आयोजनों के बीच वृद्धा की शिनाख्त के लिए पूछताछ की।
करीब चार घंटे बाद मृतका के पुत्र भंवर सिंह ने मृतका की शिनाख्त पंचमुखी कालोनी निवासी पान कंवर (80) पत्नी भोपाल सिंह के रूप में की। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि पान कंवर निमोला शादी समारोह में शरीक होकर लौटी थी। पुलिस ने वृद्धा की मौत भीषण गर्मी के बीच तबियत खराब होना जताया। वहीं परिजन उसकी मौत को प्राकृतिक बताकर बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले गए।
आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर
बंथली. घाड़ थाने की सरोली पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपितों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। पीडि़ता ने तीन आरोपितों के खिलाफ मामला गत 28 अप्रेल को घाड़ थाने में दर्ज कराया था, जबकि जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रमोहन शर्मा के निर्देश पर दूनी व घाड़ थाने की टीम गठित की गई थी।
घाड़ थानाप्रभारी रामेश्वर मीणा ने बताया कि आरोपित प्रेमलाल माली, सेठी मीणा व सुरेन्द्र मीणा है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पीडि़ता का देवली में मेडिकल कराया और सोमवार को फिर से सोनोग्राफी कराने भेजा गया था, लेकिन टैक्निशियन के अवकाश पर होने पर जांच दो दिन बाद कराई जाएगी।
इधर, टीम संदिग्ध ठिकानों पर छापे मार आरोपितों को पकडऩे का प्रयास कर रही है। मामले में बताया कि चार माह पहले वह घर में अकेली थी। इस दौरान किसी काम से आए आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
शोर मचाने पर या किसी परिजनों को बताने पर भाई की हत्या की धमकी दी।
Published on:
01 May 2018 08:57 am

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
