
woman suicide
टोंक। टोंक जिले के दत्तवास थाना क्षेत्र में दिल दहला दिलाने वाली घटना सामने आई है। रामनगर गांव में सोमवार सुबह एक मां ने 6 महीने के बेटे के साथ रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस का मानना है कि इस मां ने कलेजे पर पत्थर रखकर पहले अपने बेटे को रस्सी के फंदे लटकाया बाद में स्वयं भी फंदे से झूल गई। पुलिस ने मां-बेटे का पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के पिता ने मामले की जांच निष्पक्ष करने की रिपोर्ट पुलिस को दी है।
निवाई के पुलिस उपाधीक्षक सुनिल कुमार ने बताया कि मृतका रामनगर गांव निवासी मीरा (20) पत्नी दिलखुश मीणा है। उसने बाड़े में बने कमरे पर लगे टीनशेड के पाइप पर रस्सी का फंदा लगाकर बेटे के साथ आत्महत्या कर ली।
दत्तवास थाना प्रभारी दयाराम जाट ने बताया कि मीरा सुबह जल्दी उठकर बाड़े में चली गई। उसने कमरे में कुन्दी लगाकर टीन शेड के पाइप के रस्सी से फंदा लगाकर 6 महीने के पुत्र खुशीराम के साथ आत्महत्या कर ली।
काफी देर बाद उसे तलाश करते हुए देवर तथा अन्य लोग बाड़े में पहुंचे, जहां मीरा नहीं मिली। बाद में उन्होंने बाड़े में बने कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह अंदर से बंद मिला। जाली में देखा तो वह लटकी हुई मिली।
लोगों ने आनन-फानन में दरवाजा तोडक़र पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस उपाधीक्षक एवं तहसीलदार गजेन्द्र गोयल मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को निवाई अस्पताल में लेकर आए और पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मीरा के ससुर कजोड़ ने बताया कि परिवार में किसी भी प्रकार का कलेश नहीं था। पति दिलखुश ने बताया कि वह रोज बाड़े में जाती थी। पहली बार वह बच्चे को साथ लेकर गई थी। इस मामले को लेकर मीरा के पिता रामधन पुत्र लोहडीराम मीणा निवासी जस्टाना थाना बौंली जिला सवाईमाधोपुर ने मामला दर्ज कराया है।
इसमें बताया कि पुत्री मीरा का विवाह तीन साल पहले हुआ था। मीरा ने संदिग्ध परिस्थतियों में आत्महत्या की है। इसकी निष्पक्ष जांच की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Published on:
26 Feb 2018 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
