टोडारायसिंह. बीसलपुर जयपुर जलापूर्ति परियोजना के संचालन व संधारण में कार्यरत सबंधित संवेदक कम्पनी की ओर से कार्मिकों के कथित शोषण व कार्यशैली के विरोध में बीसलपुर जलप्रदाय परियोजना कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार को ज्ञापन सौंपा। तहसील अध्यक्ष खेमराज सैनी की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में बताया कि बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना संचालन व संधारण का कार्य पिछले डेढ़ दशक से शुरू हुआ था।
उन्होंने आरोप लगाया कि आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर गत मार्च 2021 से वर्तमान में सबंधित संवेदक कम्पनी ने कार्यरत अनुभवी एवं दक्षता प्राप्त श्रमिकों को सेवा से बाहर कर दिया था। संघ के आंदोलन करने के बाद गत 11 नवम्बर 21 को शेष श्रमिकों को लगाने के लिए टेण्डर प्रक्रिया के अनुसार पानी की गुणवत्ता व रखरखाव एवं श्रमिकों को लगाने के लिए कमेठी गठित की गई।
लेकिन गठित कमेठी की सिफारिशों की अनुपालना अब तक नहीं की गई तथा नए श्रमिकों की जांच कर पुराने श्रमिकों को भी नहीं लगाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में श्रमिकों को समय पर वेतन नहीं देने, वेतन से कटौती, अनुचित श्रम व्यवहार, सार्वजनिक राष्ट्रीय पर्व के दिन कार्य करने पर भी अतिरिक्त वेतन नहीं देने तथा अवकाश भी नहीं देकर श्रमिकों का शोषण करने के साथ सबंधित संवेदक कम्पनी के तहत कार्यशैली में भी खामियां बरती जा रही है। उक्त मांगें पूरी नहीं करने पर संघ के आह्वान पर आगामी 15 दिन बाद आंदोलन की चेतावनी दी।