
विष्णु महायज्ञ की 29 वीं वर्षगांठ पर 108 गांव के लोगों ने दी आहुतियां
नगरफोर्ट. लघु पुष्कर मांडकला सरोवर तट पर स्थित भगवान धरणीधर मंदिर में गुरुवार को आयोजित विष्णु महायज्ञ की 29वीं वर्षगांठ पर हवन कुंड में आहुतियां दी। भगवान धरणीधर की वर्षगांठ के अवसर पर धाकड़ समाज के 108 गांव के लोग शामिल हुए । साथ ही वर्षगांठ के अवसर पर धाकड़ समाज की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में अखिल भारतीय धाकड़ महासभा प्रदेश अध्यक्ष हेमराज धाकड़ ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से खत्म करना होगा, तभी जाकर समाज का विकास संभव होगा। सामाजिक कुरीतियों को बंद कर उसमें खर्च होने वाले पैसों का उपयोग बच्चों की शिक्षा पर करना चाहिए और राजनीतिक भेदभाव भुलाकर एक मंच पर आने की अपील की।
महाआरती भी हुई
कस्बे में मांडकला सरोवर तट पर स्थित भगवान धरणीधर मंदिर में 28 वर्ष पूर्व हुए पंच कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ की 29वीं वर्षगांठ पर नागरचाल क्षेत्र के 108 गांव से आए धाकड़ समाज के लोगों द्वारा गुरुवार सुबह पंडित हनुमान प्रसाद के सान्निध्य में पंच -द्रव्यों से अभिषेक किया गया।
इसके बाद भगवान की महाआरती आयोजित की गई। सरोवर के तट पर मंदिर के सामने स्थित महायज्ञ हवन कुंडों की विधिवत पूजा अर्चना कर अग्नि प्रज्ज्वलित की गई। तथा वैदिक मंत्रोचार के साथ समाज के लोगों ने आहुतियां दी। इसके बाद हवन कुंडों की सामूहिक आरती की गई।
इस अवसर पर नागरचाल क्षेत्र के 108 गांव के लोग मौजूद थे। इससे पूर्व बुधवार रात को भगवान धरणीधर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभु लाल करशोल्या, हरिशंकर धाकड़, एडवोकेट राधेश्याम धाकड़, गिरिराज धाकड़, सीताराम धाकड़ आदि समाज के लोग मौजूद थे।
Published on:
06 Mar 2020 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
