21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्ध चक्र मण्डल विधान की हुई पूजा अर्चना

अष्टान्हिका महापर्व के चलते शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर एवं बंपुई वालों के चैत्यालय में हुए आठ दिवसीय श्रीसिद्ध चक्र मण्डल विधान की तैयारी की जा रही हैं।

2 min read
Google source verification
Ashtanhika Mahaparva

शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सजा सिद्ध चक्र मण्डल विधान।

निवाई. अष्टान्हिका महापर्व Ashtanhika Mahaparva के चलते शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर एवं बंपुई वालों के चैत्यालय में हुए आठ दिवसीय श्रीसिद्ध चक्र मण्डल विधान Srisiddh Chakra Mandal Legislation की तैयारी की जा रही हैं।

read more :मंदिर में उमड़े श्रद्धालु: अन्नकूट महोत्सव का आयोजन

जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि बुधवार को सोधर्म इन्द्र सहित सभी इन्द्र इन्द्राणियों Indra Indrani ने भगवान शान्तिनाथ का अभिषेक कर शांतिधारा Anointed peace की। सिद्धों की आराधना Worship of Siddhas के लिए विद्वानों द्वारा चावलों से सिद्ध चक्र मण्डल विधान Siddha Chakra Mandal Vidhan की रचना कर मांडणा किया गया।

read more : माशी बांध की नहरों में 7 नवम्बर से दौड़ेगा पानी, जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई जल वितरण कमेटी की बैठक

सुबह नित्य नियम पूजा के साथ सिद्ध चक्र मण्डल विधान की पूजा भक्ति भाव से की। पूजा के बाद मण्डल विधान की आरती की गई। इसी तरह बंपुई वालों के चैत्यालय में अष्टान्हिका पर्व के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं ने सिद्ध चक्र मण्डल विधान की विशेष पूजा अर्चना की, जिसमें भगवान चन्द्र प्रभु के अभिषेक व शान्तिधारा के साथ विधान की पूजा अर्चना की। मण्डल विधान पर पांच मंगल कलश की स्थापना की गई।

जिसमें दस दिग्पालों की दस ध्वजाएं स्थापित की गई। इस अवसर पर प्रतिष्ठाचार्य विद्वान सुरेश शास्त्री ने विधान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिद्ध शब्द विशेष मंगलकारी होता है। इस लोक में सभी जीवों की आत्मा सिद्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु की निर्मल भावों से आराधना करने से ही जीवन का कल्याण होता है।

read more : कार व बाइक की टक्कर में दम्पती सहित पुत्री गंभीर रूप से घायल, उपचार के बाद जयपुर रैफर किया
लाम्बाहरिसिंह. कस्बे में बुधवार को सांड बाबा का दो दिवसीय मेला ध्वज चढ़ाने के साथ शुरु हुआ। मेले में गाजे-बाजे के साथ निकली बिन्दोरियों में राजस्थानी वाद्य यंत्रों की धुनों से लोक संस्कृति जीवन्त हो उठी। श्रद्धालु हाथों में धूप, प्रसाद लेकर सांड बाबा के मंदिर पहुंच सुख-समृद्वि की कामना की। मेला स्थल पर जिले सहित अजमेर,जयपुर,

कोटा सहित अन्य जिलों से आई मणिहारी, मिठाई व घरेलु सामानों से सजी दुकानों पर पुरुषों व महिलाओं ने खरीदारी की। पुजारी श्योजी माली ने बताया कि पूजा के साथ झांकी सजा ध्वज चढ़ाया गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात रही।


भजन संध्या आज
सांड बाबा मेले को लेकर मोरला दरवाजा नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में बालाबेरी बालाजी मंदिर मैदान गुरुवार को भजन संध्या आयोजन होगा। यह जानकारी सदस्य रामनिवास डामट्या ने दी।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग