
दान दिवस अक्षय तृतीया पर भगवान आदिनाथ को पारणा करवा कर की पूजा अर्चना
निवाई. आर्यिका शृतमति व सुबोध मति के सान्निध्य में जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा सन्त निवास सहित घर-घर में अक्षय तृतीया दान दिवस पर भगवान आदिनाथ को पारणा करवा कर पूजा अर्चना की गई। प्रवक्ता विमल जौंला व राकेश संघी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते भगवान आदिनाथ की विशेष शांतिधारा व भगवान आदिनाथ की पूजा अर्चना की गई।
भगवान शान्तिनाथ की शांतिधारा की गइ, जिसमें 1008 कलशों से धृत चन्दन केसर, दूध दही आदि सामग्री से शांतिधारा की। जौंला ने बताया कि अग्रवाल जैन मंदिर में अक्षय तृतीया को दान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने घर-घर में आदिनाथ चालीसा, णमोकार महामंत्र, भक्तामर स्त्रोत का पाठन किया गया।
ऑनलाइन धार्मिक ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
टोंक. कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन के चलते अक्षय तृतीया पर्व जैन धर्मावलंबियों की ओर से रविवार को घरों में रहकर ही मनाया गया। समाज के प्रवक्ता राजेश अरिहंत ने बताया कि सुबह सभी ने भगवान आदिनाथ का जाप किया सोशल मीडिया के माध्यम से हैप्पी आहार दान दिवस कहकर एक दूसरे को बधाई दी। शाम को आदिनाथ भगवान की भक्ति, चालीसा पाठ, भक्तामर पाठ एवं णमोकार महामंत्र का जाप किया गया। मंडल की संगीता बिलासपुरिया एवं सुरभि चौधरी ने सभी को जागरूक रहकर कोरोना से बचने का संदेश दिया एवं घर पर ही रहने की अपील की।
जैन युवा मंच के प्रदीप सोनी ने बताया कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सोशल मीडिया की ओर से धार्मिक ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चे भगवान आदिनाथ, राजा श्रेयांस, रानी चेलना, श्रावक, सेठजी आदि के रूप में वेश बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से फोटो शेयर की। इन सभी बच्चों को जैन युवा मंच की ओर से पुरस्कार की घोषणा की गई।
अक्षय तृतीया पर बांटें खाद्य सामग्री के पैकेट
मालपुरा. अक्षय तृतीया पर दिगम्बर जैन सरावगी समाज व पूर्व सैनिक आदर्श कल्याण संस्थान की ओर से अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर जरूरतमंद परिवारों को 101 खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किया। सरावगी समाज के डॉ. अंकित जैन ,सुनील जैन, विनय कुमार जैन सहित कई सदस्यों ने जरूरतमंद परिवारों को 101 खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किया। वहीं पूर्व सैनिक आदर्श कल्याण संस्थान की ओर से अक्षय तृतीया पर बृजलाल नगर, पुरानी तहसील, जामा मस्जिद, रेगर मोहल्ला, इंदिरा कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रोंं में जरूरतमंद परिवारों को 50 पैकेट खाद्य सामग्री के वितरण किए ।
अवसर पर श्रद्धालुओं ने घर-घर में आदिनाथ चालीसा, णमोकार महामंत्र, भक्तामर स्त्रोत का पाठन किया गया।
अक्षय तृतीया पर लगाया चने की दाल-ककड़ी का भोग
पीपलू (रा.क.) ञ्च पत्रिका. क्षेत्र में अक्षय तृतीया महोत्सव पर मंदिरों में ठाकुरजी का का अभिषेक हुआ और फूल बंगला झांकियां सजाई गई। पुजारी कौमुदी प्रसाद पारीक, आशुतोष पारीक, अतुल बालकिशन पाराशर ने बताया कि अक्षय तृतीया पर भगवान के दाल ककड़ी का भोग लगाया। वहीं अक्षय तृतीय पर अबूझ सावा होने के बावजूद इस बार क्षेत्र में कहीं पर शहनाई की गूंज सुनाई नहीं दी। अक्षय तृतीया के अवसर पर किसानों ने सुबह सूरज निकलने से पहले ही खेतों पर पहुंचकर शुभ मुहुर्त में कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना की।
दान दिवस मनाया
उनियारा. कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र में रविवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के लोगों ने मुनि पुंगव सुधासागर की प्रेरणा से दान दिवस मनाया। इस अवसर पर जैन समाज के कमल कासलीवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं ने आदिनाथ भक्ताभर विधान का अष्ट द्रव्य से पूजन कर सायंकाल 48 दीपकों से आरती उतारी।
महामारी से बचाव के लिए जाप किया
देवली. वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व उपचार को लेकर भगवान गुरुकृपा संस्थान देवली की ओर से रविवार को मंत्र जप व हवन किया गया।पण्डित मुकेश गौतम ने बताया कि संस्थान व उनके पण्डितों की ओर से किए गए जप व हवन का उद्देश्य कोरोना महामारी से जल्द विकल्प मिलना है।
Published on:
27 Apr 2020 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
