
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल ने किया शस्त्र पूजन
देवली. शहर की ज्योाति कॉलोनी में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में शस्त्र पूजन किया गया। ज्योति कॉलोनीवासियों ने अपने-अपने शस्त्र एक ही स्थान पर एकत्रित किए। इस दौरान सामूहिक रूप से शस्त्रों की रोली का तिलक कर लच्छा बांधकर पूजन किया।
कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्ण्गोपाल शर्मा, जिला सह मंत्री जसवंतसिंह चौहान खण्ड कार्यवाह केएल पीला, पालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, रमेशचन्द सेन, प्रहलाद सेन, भंवरजय सिंह, तेजेन्द्र पारीक, कमलसिंह राणावत, ललित पांचाल, आशीष लक्षकार, सीताराम माली, गौरव बैरवा, अजयसिंह, कुलदीप सिंह, कृतेश जैन, विशाल जैन, शिवांस पाराशर, कपिल गुर्जर, निखिल जैन समेत लोग उपस्थित थे।
कन्याओं को कराया भोजन
टोंक. जिला माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से नवरात्र के उपलक्ष्य में राजकीय बालिका कोहना स्कूल में कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया गया। इस दौरान कन्याओं को उपहार भी दिया गया। संगठन की जिलाअध्यक्ष रेखा जाजू बताया कि कन्याओं के साथ बाल सभा का आयोजन भी किया गया।
इसमें छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर पोस्टर और निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। स्कूल प्रधानाध्यापक कृष्णा चौधरी ने धन्यवाद दिया। इस दौरान कान्ता काहल्या, मधु खटोड़, सुशीला अजमेरा, सन्तोष जाजू, मधु बाहेती, सुशीला जाजू, रमा, प्रेम मुन्दड़ा, अरूणा बिड़ला, रेखा काहल्या, प्रवीणा काहल्या, ललीता बाहेती, पूजा मुन्दड़ा आदी मौजूद थी।
जयकारों से गुंज रहे माता मंदिर
लाम्बाहरिसिंह. शारदीय नवरात्रा के चलते कस्बे समेत क्षेत्र के गांवों में स्थित मंदिरों में शनिवार का श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है।कस्बे के चामुण्डा माता मंदिर माता की आकर्षक झांकी सजा दुर्गा नवचण्ढी पठन किया। संगीतमय संध्या महाआरती कर महाप्रसाद का भोग लगा वितरण किया गया।
बालाबेरी बालाजी मंदिर भी झांकी सजाई गई। इसी प्रकार कस्बे में अन्नपूर्णा माता मंदिर समेत क्षेत्र के सिंधोलिया माता मंदिर,भोपालाव स्थित पंचमुखी शिव मंदिर पर आसपास के जिलों से आए दर्शानार्थियों का तांता लग गया।
Published on:
06 Oct 2019 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
