18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 मई को होने वाले यादव अहीर समाज के विवाह सम्मेलन की तैयारियां शुरू

सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर 50 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है।  

2 min read
Google source verification
yadav-samaj-s-group-marriage-conference-on-may-18

18 मई को होने वाले यादव अहीर समाज के विवाह सम्मेलन की तैयारियां शुरू

राणोली कठमाणा. क्षेत्र के जवाली में 18 मई को होने वाले यादव अहीर समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियों शुरू हो गई है। सम्मेलन अध्यक्ष शिवजीराम यादव ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर 50 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है।

पंजीयन की अंतिम तिथि 10 मई है। प्रवक्ता भरत यादव ने बताया कि सम्मेलन को लेकर भामाशाहों ने सहयोग दिया है। इधर क्षेत्र के राणोली रोड पर महात्मा ज्योतिबा फूले सैनी छात्रावास में 13 मई को होने वाले फूल माली (सैनी समाज) के द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर भी तैयारियां शुरू हुई हैं।

समिति अध्यक्ष छीतरलाल तंवर ने बताया कि 12 मई को लक्ष्मण महाराज मंदिर से कलशयात्रा निकाले जाने के साथ सम्मेलन की शुरुआत होगी। दोपहर में पहरावणी व रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होंगे।

वहीं 13 मई सुबह लक्ष्मण महाराज मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक निकासी निकाली जाएगी। दोपहर में पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम होगा। सम्मेलन को लेकर 20 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है।


पालीवाल ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सांवलियाजी में होगा
टोंक. अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 7 मई अक्षया तृतीया को सांवलियाजी चित्तोडगढ़ में होगा।

पालीवाल सामूहिक विवाहिि समत के महामंत्री सत्यनारायण पालीवाल ने बताया कि विवाह सम्मेलन को लेकर अब तक राजस्थान व मध्यप्रदेश से 13 जोडों का पंजीयन किया जा चुका है। समिति से जुड़े सम्पत पालीवाल ने बताया कि सम्मेलन को लेकर समितियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि छह मई को महिला संगीत का आयोजन होगा। इसके बाद सात मई को वर-वधु की शोभायात्रा, पाणिग्रहण संस्कार आदि होंगे। सम्मेलन में राजस्थान समेत मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों से आए समाज के लोग शामिल होंगे।

151 जोड़ो का लक्ष्य
टोडारायसिंह. श्री श्याम मित्र मण्डल भासू की ओर से आगामी 18 मई को होने वाले क्षत्रिय फूल माली समाज के द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर मंगलवार को भासू स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में बैठक हुई।

अध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि भासू में आयोजित होने वाले सम्मेलन में 151 जोडों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। मंगलवार को आयोजित बैठक में विवाह सम्मेलन की व्यवस्थाओं पर चर्चा की।

गोपाल सैनी ने बताया कि अब तक 95 जोडो का पंजीयन किया गया है, लक्ष्य अभी पूरा नहीं होने को लेकर पंजीयन तिथि बढ़ाकर 5 मई की गई है। उन्होंने बताया कि 8 मई को भूमि पूजन व विनायक स्थापना के साथ सम्मेलन गतिविधियां शुरू हो जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग