संकल्प में दृढ़ता लाकर सभी प्रकार के नशे से हो सकते हैं मुक्त
टोंक. ब्रह्माकुमारी•ा संस्थान के मेडिकल ङ्क्षवग एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त प्रयास से पूरे भारत में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।
उसी कार्यक्रम के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थानीय शाखा राजयोग भवन टोंक में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद टोंक के अध्यक्ष हितेश कुमार ने कहा कि आज यदि कोई भी नशीले पदार्थ को रोटी के साथ भी जानवर को खिलाया जाए तो वह सिर्फ रोटी खाएगा नशीले पदार्थ को नहीं खाएगा, हम तो ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना है।
हम ऐसी चीजों का सेवन कैसे कर सकते हैं। सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी ने कहा कि अपने संकल्प में दृढ़ता लाकर नशे से मुक्त हो सकते हैं। सआदत अस्पताल से डॉ. हिमांशु ने नशे से होने वाली अनेक बीमारियों के बारे में बताया। इनरव्हील रोटरी क्लब की अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने कहा कि नशे की लत हमें तो नुकसान पहुंचाती है।