
महोत्सव में हंगामा: विजेता नहीं दिखा पाए कला, विरोध पर बाहर निकाला
टोंक. कृषि ऑडोटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव टोंक में मंगलवार को कलाकारों ने हंगामा कर दिया। ब्लॉक युवा महोत्सव में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कलाकारों को शामिल नहीं किए जाने से गुस्साए युवा कलाकारों ने हंगामा किया। इतना ही ऑडोटोरियम के मंच से नारे लगाए।
विरोध होते देख प्रशासन ने उनको बाहर निकाल दिया। इसके बाद बाहर भी प्रदर्शन किया। वहीं जिला परिषद सीईओ की कार रोककर समस्या भी बताई, लेकिन सरकार की गाइड लाइन का हवाला देकर वे भी रवाना हो गए। कार्यक्रम के दौरान भी बाहर हंगामा चलता रहा। थककर कलाकार चले गए।
आदेश की गफलत, नहीं कर पाए स्पष्ट
राज्य सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को कृषि ऑडोटोरियम टोंक में जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया गया था। इसमें जिले के ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त युवा कलाकारों को जिला स्तरीय महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।
इसकी पूरी तैयारी से जिले की सभी ब्लॉकों से छात्र व छात्राएं मंगलवार को टोंक पहुंची तो द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कलाकारों को शामिल नहीं किया। जिला परिषद टोंक के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल शर्मा पहुंचे, जिन्होंने समझाइश करते हुए कहा कि जिला स्तरीय महोत्सव में ब्लॉक की प्रथम कलाकारों को ही प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया है। बाकी कलाकारों को केवल कार्यक्रम में आमजन की तरह शामिल होकर कार्यक्रम को देखना था।
छात्राएं भडक़ी
प्रस्तुति से मना करने पर उनियारा से आई छात्राएं भडक़ गई और खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि सर हम यहां प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए आए है न कि खाना खाने के लिए । इतना ही नहीं युवा छात्रा कलाकार यही नहीं रुकी उन्होंने तो दो टूक शब्दों में कहा कि यदि खाने के लिए कहते तो हम आप लोगों के लिए भी ले आते। सीईओ देशलदान ऑडोटोरियम के उत्तरी गेट को खुलवा कार से रवाना हो गए। बाद में पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद, पुरानी टोंक पुलिस थानाधिकारी ओमप्रकाश पुलिस जाप्ते सहित वहां पहुंचे। जिले से पहुंचे युवा कलाकार छात्र व छात्राओं से समझाइश की।
-राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा महोत्सव में ब्लॉक स्तरीय महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त युवा कलाकारों को ही आमंत्रित किया गया था जिसके मुताबिक ही कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
मीना लसारिया, जिला शिक्षा अधिकारी
Published on:
09 Aug 2023 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
