टोंक. पुरानी टोंक थाना क्षेत्र स्थित स्टेडियम के पास पानी की टंकी पर सोमवार को एक युवक पांच घंटे बाद नीचे उतरा। युवक ने पुलिस व परिजनों पर परेशान करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची युवक की पत्नी ने भी पति को नीचे आने के लिए फोन पर बात की , लेकिन युवक ने पत्नी को वहां से चले जाने के लिए कहा और नही जाने पर कूदकर जान देने की धमकी भी दी। पत्नी के काफी प्रसाय करने के बाद भी युवक टंकी से नीचे नही आया।
युवक उपर से ही बार-बार चिल्ला कर पुलिस पर कई प्रकार के आरोप लगा रहा था। पुरानी टोंक जोशियों के मोहल्ले में पत्नी व पुत्री किराए से रहने वाले निवासी मनोज सैनी ने बताया को उसने सात साल पूर्व अन्य समुदाय की लडक़ी से शादी की है। जिसकों लेकर उसकी भुआ व परिजन प्रताडि़त कर उसकी पत्नी को छोडऩे की जिद कर रहे है।
मनोज ने बताया कि पहले वो तख्ता स्थित एक मकान में रहता था। तब भी उसने मामले को लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है। मनोज ने आरोप लगाया कि पुलिस उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नही कर रही है। सूचना पर मोके पर तहसीलदार रामधन सरधाना, पुलिस अधिकारी, प्रहलाद सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
-ऐसे आया नीचे
टंकी पर चढ़े मनोज को नीचे उतारने के लिए सभी प्रकार के प्रसाय विफल होने पर पत्नी ने द्वारा फोन से बच्ची की तबीयत खराब होने की बात कह एक रिश्तेदार के साथ अस्पताल के लिए बाईक से रवाना हो गई। इसके बाद मनोज टंकी से नीचे उतरा, जहां पर पुलिस उसे थाने ले गई।
-प्रथम दृष्ट्या मनोज का प्रकरण पारिवारिक व सामाजिक मामला जैसा है। इसके निस्तारण के लिए समझाईश व कानूनी प्रक्रिया से हल किए जाने के प्रयास किए जाएंगे।
-उदयवीर सिंह थाना प्रभारी पुरानी टोंक।