27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के अधिक सेवन से युवक की मौत, एक जना हुआ अचेत

जंगल में पी शराब: एक का अस्पताल में उपचार जारी

less than 1 minute read
Google source verification
शराब के अधिक सेवन से युवक की मौत, एक जना हुआ अचेत

शराब के अधिक सेवन से युवक की मौत, एक जना हुआ अचेत,शराब के अधिक सेवन से युवक की मौत, एक जना हुआ अचेत,शराब के अधिक सेवन से युवक की मौत, एक जना हुआ अचेत



टोंक. पीपलू उपखंड क्षेत्र के देवरी में बुधवार शाम को शराब के अत्यधिक सेवन से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अचेत हो गया। अचेत अवस्था में उसका पीपलू सामुदायिक चिकित्सालय में उपचार चल रहा हैं। देवरी के जंगल में दो युवकों के अत्यधिक शराब का सेवन कर अचेत पड़े होने की पीपलू पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर थानाधिकारी रामअवतार चौधरी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। जहां से दोनों को पीपलू सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया। जिसमें एक व्यक्ति को तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे का अचेतवस्था में उपचार शुरु किया हैं। जिसकी हालत में सुधार हैं तथा उपचार जारी हैं। पीपलू थाने के एएसआई बालकिशन शर्मा ने बताया कि मृतक राजेश(35) पुत्र श्योजीराम मीणा सीतापुरा जयपुर अपने बुआ के लड़के हेमराज (30) पुत्र लाला मीणा पचेवर के साथ 26 मई रात्रि अपने सुसराल झिराना आया था। इसके बाद वह यहां से 27 मई को बिलायतीपुरा में अपने रिश्तेदार के यहां मिलने पहुंच गए। जहां से खाना खाकर झिराना की कहकर निकल गए लेकिन दोनों ने झिराना न आकर देवरी के जंगलों में छिपकर शराब का सेवन शुरु कर दिया। दोनों ने ही अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किया तथा जंगल में पानी नहीं मिलने से तड़पते रहे। जिस दौरान पानी की कमी के कारण राजेश(35) पुत्र श्योजीराम मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हेमराज बेहोश की हालत में था। इतला पर पहुंची पुलिस ने उसे पानी पिलाते हुए पीपलू अस्पताल लाकर भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार शुरु करवाया। उसकी हालात में फिलहाल थोड़ा सुधार हैं।