
मालपुरा का युवक जयपुर में निकला पॉजिटिव
मालपुरा का युवक जयपुर में निकला पॉजिटिव
टोंक. मालपुरा शहर का एक युवक जयपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसके परिवार के चार जनों के सेम्पल लिए गए है। मालपुरा शास्त्री नगर निवासी एक युवक जयपुर जे .के.लोन अस्पताल के आईसीयू वार्ड में कार्यरत था, जो 31 मई को अपने घर मालपुरा आया था तथा 2 दिन रुक कर 2 जून को जयपुर जाने पर उसका कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिया गया, जहां उसकी रिपोर्ट 3 जून को पॉजिटिव आने के बाद युवक को प्रतापनगर आरयूएचएस में इलाज के लिए भर्ती किया गया। पॉजिटिव आने की सूचना मुख्यालय पर मिलते ही खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव चौधरी ने युवक के परिवारजनों के सेम्पल जांच के लिए लेने के निर्देश दिए। इस पर रैपिड रिस्पांस टीम प्रभारी डॉ राजेंद्र चंदेल, लैब टेक्नीशियन भरत राम गुर्जर ,लैब हेल्पर घासी लाल ने युवक के घर पहुंच कर उसकी पत्नी व दो बच्चों एवं बेटे की बहू के सेम्पल जांच के लिए लेकर टोक भेजे गए। वहीं पॉजिटिव आने की सूचना के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एएनएम एवं अन्य कर्मचारियों के सहयोग से पूरे मोहल्ले में घर-घर स्क्रीनिंग की गई।
टोंक. कोरोना वायरस संक्रमण में यूं तो जिलेभर को जकड़ लिया, लेकिन प्रशासन की ओर से गांवों में ही सख्ती बरती जा रही है। जबकि शहर में यह सख्ती कमजोर होती जा रही है। शहर में आए पॉजिटिव पक्काबंधा, अम्बिका कॉलोनी व बहीर क्षेत्र में सख्ती नहीं होने से यहां लोगों का आवागमन जारी है। वहीं इनके परिजन तथा सम्पर्क में रहे लोग भी शहर में घूम रहे हैं।
इससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। ये पॉजिटिव बुधवार को आए थे, लेकिन प्रशासन ने आवागमन को देखते हुए गुरुवार को दो इलाकों में कफ्र्यू लगाया है। जिला कलक्टर के.के.शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 7667 लोगों के सेम्पल लिए गए हैैं। जिनमें 169 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। अभी 305 सेम्पल का परिणाम आना बाकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजीटिव से नेगेटिव होकर स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 144 है। अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए मरीज 19 एवं कोरोना पॉजीटिव एक्टिव केस 5 है। एक की मृत्यु हो चुकी है। इधर, जिला कलक्टर ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण के नियन्त्रण व नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाए रखने की दृष्टि से दो क्षत्रों में सख्त निषेधाज्ञा (कफ्र्यू) लागू करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि टोंक में लड्डू किराड के मकान के पास अम्बिका कॉलोनी में प्रभुलाल खटीक के मकान से बदरी खटीक व महेन्द्र सिंह के मकान तक, फूलबाग मदरसे के पास बहीर में फूलबाग रोड से आंगनबाडी केन्द्र बहीर में सख्
Published on:
05 Jun 2020 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
