
Discover the Beauty of Asia: Travel Thailand, Bhutan, Malaysia, or Sri Lanka Without Breaking the Bank
Unforgettable Travel Experiences : हॉलीडेज में अगर आप कम खर्च में आप एक ऐसा इंटरनेशनल ट्रिप करना चाहते हैं जो बेहद खूबसूरत माउंटेन्स और फॉरेस्ट्स के करीब, नाइटलाइफ के बीच, या समुद्र के पास, ऐसी जगह जहाँ का कल्चर और कुजीन दोनों ही आपको लुभा जाए तो थाईलैंड (Thailand ), भूटान (Bhutan), श्रीलंका (Sri Lanka) और मलेशिया (Malaysia) आपके लिए है। एक ओर जहां थाईलैंड और श्रीलंका के समुद्री बीच (Beach) आपको अट्रैक्ट करेंगे तो दूसरी ओर भूटान और मलेशिया के हरे-भरे जंगल (Green Forest)आपको अपनी तरफ खीचेंगे। यह चारों जगह नेचर के करीब होने के साथ ही रिच कल्चर के लिए भी जानी जाती है। थाईलैंड, भूटान, मलेशिया और श्रीलंका के रीति-रिवाज, ट्रडीशन्स और हिस्ट्री बहुत इंटरेस्टिंग है। यहां जा कर आपको भारतीय संस्कृति की झलक भी दिखाई देगी।
Sri Lanka : श्रीलंका बड़ी खूबसूरत कंट्री है जो अपने रिच कल्चर, सूंदर बीच और नेचुरल ब्यूटी के लिए जानी जाती है। इंडियन ओसियन की यह आइलैंड कंट्री अपने कल्चर, कुजीन और अडवेंटिरे के साथ साथ कई मंदिरों के लिए भी फेमस है। इस कंट्री में आप कोलोंबो , कैंडी ,और नुवारा ऐलिया जैसे शहर एक्स्प्लोर कर सकते हो। यहां का लोकल कुजीन, टिया प्लांट और वॉटर स्पोर्ट्स एन्जॉय करने लायक है।
Malaysia : ऊंची इमारतों वाली मॉडर्न सिटीज के साथ ही नेचुरल ब्यूटी, वाइब्रेंट कल्चर और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए बढ़िया जगह है मलेशिया। यहां पर कुआला लुम्पुर, पेनांग और लंगकावी जैसे शहर देख सकते हैं और लोकल कुजीन, कल्चरल एक्टिविटीज के साथ साथ वॉटर स्पोर्ट्स के मजे ले सकते हैं।
Bhutan : पूर्वी हिमालय में स्थित एक छोटा सा देश है भूटान। यह जगह यही की दिल लुभा देनेवाली मोनस्टरीज़, ऊंचे और स्ट्रांग माउंटेन्स, खूबसूरत लैंडस्केप्स और बेहद यूनिक कल्चर के लिए जाना जाता है। यहां जा कर ऐसा लगता है मानो नेचर ने अपना कुछ स्पेशल आशीर्वाद दिया है इस जगह को। भूटान में देखने लायक जगहों में से कुछ है थिम्पू (Thimphu), पुनाखा (Punakha), हा (Ha) और पारो (Paro)। यहां के कल्चरल एक्टिविटीज और मोनुमेंट्स का आनंद लेने के अलावा, ट्रेकिंग, हाईकिंग, बर्ड वाचिंग और लोकल फूड एन्जॉय कर सकते हैं।
Thailand : थाईलैंड एक बहुत ही पोपुलर ट्रेवल डेस्टिनेशन है। यहां का कल्चर तो खूबसूरत है ही यहां के बीच, नाइटलाइफ़, वॉटर स्पोर्ट्स और अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज भी बेहद आकर्षक हैं। यहां देखने लायक कई चित्ताकर्षक जगह हैं जिनमे बैंकॉक, पटाया और फुकेत सबसे लोकप्रिय है।
यह भी पढ़ें : कियारा आडवाणी की वेकेशन फोटोज से सीखें क्या पैक करें बीच हॉलीडे के लिए
Updated on:
24 Apr 2023 05:21 pm
Published on:
28 Mar 2023 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेवल
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
