गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान उत्तरकाशी, उत्तराखंड (भारत) में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है। इस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल 1552.73 वर्ग किलोमीटर है। इस उद्यान की पूर्वाेत्तर सीमा तिब्बत के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी हुई है। यह उद्यान शंकुधारी वनों की सुंदरता और हिमनदों की दुनिया की भव्यता को हरे-भरे घास के मैदानों के साथ संयुक्त रूप से प्रदर्शित करता है। ऊंची पर्वत शृंखलाएं, गहरे दर्रे और ढलान नुमा चट्टानें, संकरी घाटियां यहां की विशेषताएं हैं।