scriptकन्याकुमारी जहां समुद्रों का होता है संगम, अनूठी है यहां की खूबसूरती, एक बार जरूर कीजिए सैर | Kanyakumari Surrounded by Majestic Hills and colourful sea must visit | Patrika News
ट्रेवल

कन्याकुमारी जहां समुद्रों का होता है संगम, अनूठी है यहां की खूबसूरती, एक बार जरूर कीजिए सैर

तमिलनाडु प्रान्त के सुदूर दक्षिण तट पर बसा कन्या कुमारी एक खूबसूरत शहर है, यह हिन्द महासागर, बंगाल की खाड़ी

Oct 13, 2017 / 08:07 pm

युवराज सिंह

kanyakumari

तमिलनाडु प्रान्त के सुदूर दक्षिण तट पर बसा कन्या कुमारी एक खूबसूरत शहर है। यह हिन्द महासागर, बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर का संगम स्थल है, जहां कर्इ सागर अपने अलग-अलग रंगो से मनोरम छटा बिखेरते हैं। भारत के सबसे दक्षिण छोर पर बसा कन्याकुमारी वर्षो से कला, संस्कृति, सभ्यता का प्रतीक रहा है। भारत के पर्यटक स्थल के रूप में भी इस स्थान का अपना ही महत्च है। दूर-दूर फैले समुद्र के विशाल लहरों के बीच यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बेहद आकर्षक लगता हैं। समुद्र बीच पर फैले रंग बिरंगी रेत इसकी सुंदर

Home / Travel / कन्याकुमारी जहां समुद्रों का होता है संगम, अनूठी है यहां की खूबसूरती, एक बार जरूर कीजिए सैर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो