26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्थरों से निर्मित मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है खजुराहो, सैर कर जानें रहस्य

खजुराहो के पर्यटन में सबसे प्रमुख मंदिर है जहां पत्थरों पर खुदाई करके, बुलआ पत्थर से मूर्तियों को तैयार किया गया था, आज भी यह मूर्तियां सारी दुनिया में विख्यात है

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Dec 08, 2015

Khajuraho Temples

Khajuraho Temples

खजुराहों की सैर के लिए सर्दियों का मौसम सबसे बेहतरीन होता है। मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित एक सुरम्य स्थल है जो विंध्य पर्वत श्रृंखला की पृष्ठभूमि में स्थित है। खजुराहों का नाम दुनिया के नक्शे पर विश्व धरोहर के रूप में जाना जाता है, यहां का प्रसिद्ध खजुराहो मंदिर ही इस गांव की शान है। खजुराहो के पर्यटन में सबसे प्रमुख मंदिर है जहां पत्थरों पर खुदाई करके, बुलआ पत्थर से मूर्तियों को तैयार किया गया था, आज भी यह मूर्तियां सारी दुनिया में विख्यात है। अनूठी और जूनून से भरी ये मूर्तियां देखने में वाकई खास लगती है।

खजुराहो-आसपास के पर्यटन स्थल
खजुराहो पर्यटन स्थल को यहां स्थित मंदिर बढ़ावा देते है जहां प्यार को कई रूपों में दर्शाया गया है। खजुराहों के प्रसिद्ध मंदिरों में से कुछ निम्न है-चौसठ योगिनी मंदिर, जावेरी मंदिर, देवी जगदम्‍बा मंदिर, विश्‍वनाथ मंदिर, केंद्रीय महादेव मंदिर, लक्ष्‍मण मंदिर और अन्‍य कई मंदिर।

खजुराहो-विरासत का वाहक
खजुराहो मंदिरों को 950 -1050 ई. के बीच मध्‍य भारत पर शासन करने वाले चंदेल वंश के शासकों के द्वारा निर्मित करवाया गया था। खजुराहों में कुल 85 मंदिरों को बनवाया गया था, जिनमें से आज केवल 22 ही बचे है। पूरी दुनिया का ध्‍यान यहां के मंदिरों में स्थित मूर्तियों ने आकर्षित किया है जो कामुकता से भरी हुई है। इस मंदिर को 1986 में यूनेस्‍को द्वारा विश्‍व विरासत स्‍थल घोषित कर दिया गया था।

खजुराहो-जीवन का एक उत्‍सव
खजुराहो की कला और मूर्तियां, जीवन का उत्‍सव है। इस मंदिर की मूर्तियों की नक्‍काशी में जीवन की भव्‍यता, मनुष्‍य की रचनात्‍मकता और खुशियों को दर्शाया गया है, वास्‍तुकला का अद्भूत नमूना यहां देखने को मिलता है। खजुराहो मंदिर में कामुक मूर्तियां लगी हुई है जो हिंदूओं के कामदेव देवता को समर्पित है। इस मंदिर को भारत के सात आश्‍चर्यो में से भी गिना जाता है।

खजुराहो-पत्‍थरों पर की गई विशेष कलाकारी
खजुराहो का मंदिर तीन समूहों में वर्गीकृत है-पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी समूह। पश्चिमी समूह का मंदिर पूरी तरह से हिंदूओं का मंदिर है। इस मंदिर में खजुराहो की सबसे बेहतरीन वास्‍तुशिल्‍प को दर्शाया गया है। इस समूह में सबसे बड़ा मंदिर केंद्रीय महादेव मंदिर है जो खजुराहो का सबसे भव्‍य मंदिर है। खजुराहो के पूर्वी समूह में हिंदू और जैन मंदिर स्थित है।

यह मंदिर, पश्चिमी मंदिरों की तरह नक्‍काशीदार नहीं है लेकिन इनका वैभव और आकर्षण इसे अलंकृत करता है। पार्श्‍वनाथ मंदिर इस समूह का सबसे बड़ा जैन मंदिर है। पश्चिमी समूह में दो मंदिर स्थित है-धुलादेव मंदिर और चर्तुभुज मंदिर। इन मंदिरों की मूर्तियों में वास्‍तुशिल्‍प के स्‍पर्श की कमी है, ये और भी बेहतरीन बनाई जा सकती थी।

खजुराहो तक कैसे पहुंचे
जुराहो तक यातायात के सभी साधनों के माध्‍यम से पहुंचा जा सकता है। इस शहर में एक एयरपोर्ट, एक रेलवे स्‍टेशन और बस स्‍टेशन है। शहर में भ्रमण करने के लिए टैक्‍सी, रिक्‍शा और साइकिल चलती है।

किस मौसम में करें खजुराहो की सैर
खजुराहों की सैर के लिए सर्दियों का मौसम सबसे बेहतरीन होता है, अक्‍टूबर से मार्च की अवधि में यहां के दौरे पर आया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

image