नई दिल्ली। रहने के लिहाज से तैयार की गई दुनिया के बेस्ट शहरों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर को नंबर-1 रैंकिंग मिली है। द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की और से गुरुवार जारी की गई इस लिस्ट में मेलबर्न को लगातार छठीं बार ये खिताब मिला है। यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना को इस लिस्ट में दूसरी पोजीशन मिली। दुनिया के 140 बड़े शहरों को लेकर यह अध्ययन किया जिसमें अमरीका का एक भी शहर टॉप-10 शहरो में जगह नहीं बना सका। टॉप-10 में जगह पाने वाले अन्य शहरों में कनाडा के वैनकुअर, टोरंटो और कैलगरी शहर शामिल हैं। आइए जानते हैं इन्हीं शहरों के बारे में...