उत्तराखंड राज्य में स्थित नौकुचियाताल भीमताल से 4 किलोमीटर दक्षिण-पूरब समुद्र की सतह से 1292 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस नौ कोने वाले ताल की अपनी विशिष्ट महत्ता है। इसके टेढ़े-मेढ़े नौ कोने हैं। यहां के स्थानीय लोगों का विश्वास है कि यदि कोई व्यक्ति एक ही दृष्टि से इस ताल के नौ कोनों को देख ले तो उसे मोक्ष प्राप्ति हो जाती है। परन्तु वास्तविकता यह है कि सात से अधिक कोने एक बार में नहीं देखे जा सकते।