17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेवल

रोमांचकारी यात्रा: गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब

रोमांचकारी यात्रा: गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब

Google source verification

अगर आप किसी रोमांचकारी यात्रा की तलाश में हैं तो निकल पडि़ए हेमकुंड साहिब की ओर। जी हां, हिमालय के पहाड़ों से घिरा यह स्थान आपको हर तरह से रोमांचित करने वाला है। यहां के घने जंगलों में भालू, तेंदूआ आदि से कभी भी आपका सामना हो सकता है। बर्फ के पानी से बने झरने व झील आपका मन मोह लेंगे। बर्फबारी व बारिश और उस पर दुर्गम रास्ता इस यात्रा को और अधिक रोमांचकारी बना देता है। हालाकि यहां सुरक्षाकर्मी जगह-जगह मौजूद रहते हैं, लेकिन फिर भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए जब आप इस यात्रा पर निकले तो निर्देशों का सख्ती से पालन करें और पूरी सावधानी रखें। हेमकुंड यात्रा 2019 इसी महीने की एक जून से शुरू की गई है। पत्रिका आपके लिए अभी यहां जाकर आए एक यात्री ये रूबरू करवा रहा है। इससे आपको यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं। तो आइए मिलते हैं डॉ राजेश अरोड़ा से जो परिवार सहित यह यात्रा 2019 करके लौटे हैं-