TV न्यूज

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल के बारे में ये 5 बातें जानकर हैरान रह जाएंगे आप…जीते हैं राजाओं वाली जिंदगी

ऐसी कई और खास बातें हैं जो शायद ही आप दिलीप जोशी के बारे में जानते होंगे। तो आज हम उन्हीं कुछ खास बातों से आपको रूबरू करवाएंगे।

2 min read
May 27, 2018
dilip joshi birthday special

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से घर-घर में मशहूर हुए जेठलाल चंपकलाल गड़ा उर्फ दिलीप जोशी की टीवी पर शानदार कॅामेडी से तो हम पूरी तरह वाकिफ हैं लेकिन क्या आप जानते हैं दिलीप ने अपने कॅरियर की शुरुआत किसी बड़े टीवी शो से नहीं बल्कि सलमान खान की मशहूर फिल्म 'मैंने प्यार किया' से की थी।

जी हां, ऐसी कई और खास बातें हैं जो शायद ही आप दिलीप जोशी के बारे में जानते होंगे। तो आज हम उन्हीं कुछ खास बातों से आपको रूबरू करवाएंगे।

दिलीप जोशी का परिवार

दिलीप जोशी का जन्म 26 मई 1968 को गुजरात में हुआ था। दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला है। उनके दो बच्चे हैं बेटा रित्विक और बेटी नियति।

सीरियल 'क्या बात है' से हुई थी शुरुआत

उन्होंने साल 1997 में सीरियल 'क्या बात है' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। लेकिन 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' से उन्होंने असल में अपने कॅरियर की शुरुआत की।

15-20 फिल्मों में निभाया खास किरदार

दिलीप ने बॉलीवुड में 'हम आपके है कौन', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'हमराज', 'दिल है तुम्हारा' जैसी करीब 15 फिल्मों में काम किया लेकिन तब भी वह मात्र एक सपोर्टिंग एक्टर के रूप में दिखाई दिए। लेकिन टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से दिलीप जोशी ने घर-घर में पहचान बना ली।

मिल चुके हैं 16 अवाॅर्ड

इस सीरियल के लिए दिलीप जोशी 16 अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। अब तक शो के 2 हजार से भी ज्यादा एपिसोड टेलिकास्ट हो चुके हैं।

दिलीप जोशी की सैलेरी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिलीप जोशी को जेठालाल का किरदार निभाने के लिए 50 हजार रुपए मिलते हैं। एक महीने में दिलीप करीब 25 दिन शूट करते हैं। उनकी एक महीने की सैलरी 12 से 13 लाख है।

ये भी पढ़ें

‘कुंडली भाग्य’ और ‘इश्क सुभान अल्लाह’ ने इस हफ्ते मारी बाजी, तो वहीं ये सीरियल हुए टॉप 10 की लिस्ट से बाहर…

Published on:
27 May 2018 11:25 am
Also Read
View All

अगली खबर