25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘केबीसी’ पर आमिर खान ने की अमिताभ की बोलती बंद, पूछ लिया ऐसा सवाल..

गेस्ट के तौर पर अभिनेता आमिर खान आने वाले हैं। शो का प्रोमो जारी होते ही वायरल हो गया है

2 min read
Google source verification
'केबीसी' पर आमिर खान ने की अमिताभ की बोलती बंद, पूछ लिया ऐसा सवाल..

टीवी के फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में इस बार शुक्रवार का एपिसोड खास होने वाला है। इस शो में शुक्रवार को गेस्ट के तौर पर अभिनेता आमिर खान आने वाले हैं। शो का प्रोमो जारी होते ही वायरल हो गया है।

'केबीसी' पर आमिर खान ने की अमिताभ की बोलती बंद, पूछ लिया ऐसा सवाल..

शो के दौरान आमिर, महानायक अमिताभ से ऐसे सवाल करते नजर आएंगे, जिन्हें सुनकर उनकी बोलती बंद हो जाएगी।

'केबीसी' पर आमिर खान ने की अमिताभ की बोलती बंद, पूछ लिया ऐसा सवाल..

प्रोमो में दिखाया गया है कि आमिर खान, अमिताभ से सवाल करते हैं कि, 'क्या कभी घर देर से जाने के कारण- A. आपको घर में एंट्री नहीं मिलती? B. जया जी ने कहा हो, क्या ये कोई वक्त है आने का? C. घर में घुसने के लिए स‍िक्योर‍िटी को पटाना पड़ा? D. भूखा सोना पड़ा?

'केबीसी' पर आमिर खान ने की अमिताभ की बोलती बंद, पूछ लिया ऐसा सवाल..

आमिर के इस सवाल को सुनकर अमिताभ की बोलती बंद हो जाती है और उनके चेहरे के भाव देखकर साफ लग रहा है कि वे जवाब के आॅप्शन सुनकर दंग रह गए।

'केबीसी' पर आमिर खान ने की अमिताभ की बोलती बंद, पूछ लिया ऐसा सवाल..

हालांकि प्रोमो में अमिताभ को इस सवाल का जवाब देते हुए नहीं दिखाया गया। सभी इस सवाल का जवाब जानने के लिए उत्सुक हैं। बता देें कि अमिताभ और आमिर साथ में फिल्म ठग्स आॅफ हिंदोस्तां' में नजर आएंगे।