नई दिल्ली। फिल्म ''एक विलेन'' में एक बच्चे की मां बनी टीवी की मशहूर अदाकारा आमना शरीफ असल जिन्दगी में भी मां बन गई हैं। उन्होंने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है। इस बात की पुष्टि करते हुए उनकी सास ने बताया कि उनका परिवार इस नए सदस्य के घर में आने से बेहद खुश है। आमना के बेटे का नाम अरेन रखा गया है।