30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#BB13 : 5 साल के बेटे की मां दलजीत कौर करना चाहती हैं दूसरी शादी, वजह बताते हुए रखी ये खास शर्तें

Dalljiet Kaur Bigg Boss 13 Contestant Age, Wiki, Photos : अगर दलजीत कौर की निजी जिंदगी की बात करें तो, दलजीत के पांच साल का बच्चा है और उनकी पहली शादी टूट चुकी है। लेकिन फिर भी दलजीत दूसरी शादी के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दलजीत ने क्लियर किया है कि वह इस बार कैसे व्यक्ति से शादी करना चाहती हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

rohit sharma

Sep 30, 2019

bb

TV के लोकप्रिय और सबसे VIP शो Big Boss के Fans के लिए खबर है। बिग बॉस-13 शुरू हो चुका है। बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस-13 में शामिल हुई टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ( Dalljiet Kaur ) शो में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। दलजीत कौर ने बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए ही टीवी सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' छोड़ा था।

अगर Dalljiet Kaur की निजी जिंदगी की बात करें तो, दलजीत के 5 साल का बच्चा है और उनकी पहली शादी टूट चुकी है। लेकिन फिर भी दलजीत दूसरी शादी के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दलजीत ने क्लियर किया है कि वह इस बार कैसे व्यक्ति से शादी करना चाहती हैं।

दलजीत का कहना है कि वह टीवी इंडस्ट्री से जुड़े किसी शख्स से शादी नहीं करेंगी। वह बिजनेसमैन से शादी करना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास टीवी इंडस्ट्री से काफी अच्छे रिश्ते आए हैं लेकिन इस बार Television industry से जुड़े व्यक्ति से शादी नहीं करेंगी। जिससे वह शादी करेंगी वो लड़का अच्छे परिवार से हो और पूरी तरह से सेट हो। उन्होंने ये भी कहा वह 60 साल का बुजुर्ग ना हो। वह एक फिट पर्सन हो।

दलजीत ने शादी करने का कारण भी बताया कि उनका बेटा छोटा है और उसे अपनी लाइफ में पिता की कमी महसूस होती है। बता दें कि दलजीत की शादी शालीन भनोट से 2009 में हुई थी और 2016 में उनका तलाक हो गया था।