
TV के लोकप्रिय और सबसे VIP शो Big Boss के Fans के लिए खबर है। बिग बॉस-13 शुरू हो चुका है। बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस-13 में शामिल हुई टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ( Dalljiet Kaur ) शो में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। दलजीत कौर ने बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए ही टीवी सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' छोड़ा था।
अगर Dalljiet Kaur की निजी जिंदगी की बात करें तो, दलजीत के 5 साल का बच्चा है और उनकी पहली शादी टूट चुकी है। लेकिन फिर भी दलजीत दूसरी शादी के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दलजीत ने क्लियर किया है कि वह इस बार कैसे व्यक्ति से शादी करना चाहती हैं।
View this post on InstagramA post shared by DEEPA (@kaurdalljiet) on
दलजीत का कहना है कि वह टीवी इंडस्ट्री से जुड़े किसी शख्स से शादी नहीं करेंगी। वह बिजनेसमैन से शादी करना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास टीवी इंडस्ट्री से काफी अच्छे रिश्ते आए हैं लेकिन इस बार Television industry से जुड़े व्यक्ति से शादी नहीं करेंगी। जिससे वह शादी करेंगी वो लड़का अच्छे परिवार से हो और पूरी तरह से सेट हो। उन्होंने ये भी कहा वह 60 साल का बुजुर्ग ना हो। वह एक फिट पर्सन हो।
View this post on InstagramMorning is beautiful when i wake up in ur arms.... #jaydondalljiet #life
A post shared by DEEPA (@kaurdalljiet) on
दलजीत ने शादी करने का कारण भी बताया कि उनका बेटा छोटा है और उसे अपनी लाइफ में पिता की कमी महसूस होती है। बता दें कि दलजीत की शादी शालीन भनोट से 2009 में हुई थी और 2016 में उनका तलाक हो गया था।
Published on:
30 Sept 2019 04:34 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
