29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस शो में दानिश जेहन ने सारा अली खान को किया था प्रपोज, उसी शो की विनर बनीं दिव्या अग्रवाल

विकास गुप्ता के इस शो में मशहूर मॅाडल दिव्या अग्रवाल ने winner का खिताब जीता।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 02, 2019

ace of space mtv show winner is divya agrawal know facts about her

ace of space mtv show winner is divya agrawal know facts about her

एमटीवी के मशहूर शो एस ऑफ स्पेस (Ace of Space) का रिजल्ट सामने आ चुका है। विकास गुप्ता के इस शो में मशहूर मॅाडल दिव्या अग्रवाल ने winner का खिताब जीता। इस साल ये शो खूब चर्चा में रहा।जहां दिव्या ने विजेता का खिताब अपने नाम किया तो वहीं प्रतीक सेहजपाल फर्स्ट रनरअप और वरुण सूद सेकंड रनरअप रहे हैं। बता दें इस शो की शुरुआत अक्टूबर में हुई थी। ace of space पूरे 70 दिन तक चला जिसमें 16 लोग एक घर में साथ में रहते थे। कंटेस्टेंट जिस घर में रह रहे थे वह दिन प्रतिदिन छोटा होता जा रहा था। जिसे आखिरी में दिव्या अग्रवाल ने जीता। आपको बता दें ये वही शो है जिसमें यूट्यूबर दानिश ने पार्टिसिपेट किया था। सोशल मीडिया स्टार दानिश जेहन का 20 दिसंबर को एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था। इसके बाद से यह सुर्खियों में चल रहे हैं। दानिश के निधन से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है।

इसके अलावा अगर दिव्या की बात करें तो शो के दौरान दिव्या की पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे हुए। शो के मिड में बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने उन्हें प्रपोज किया। साथ ही दोनों ने फिनाले में एक साथ परफाॅर्म भी किया था।

क्या आप जानते हैं दिव्या अग्रवाल इससे पहले एमटीवी के रिएलिटी शो Splitsvilla में भी नजर आ चुकी हैं। इस शो में उनके साथ प्रियांक शर्मा थे। प्रियांक संग दिव्या का रिश्ता तब टूटा जब वह बिग बॉस 11 में गए। बता दें पहले वरुण सूद और बेनफशा सूनावाला एक दूसरे को डेट कर रहे थे। पर जब बेनफ्शा का नाम प्रियांक से जोड़ा गया तो ये रिश्ता टूट गया। इसके बाद Ace of Space शो के दौरान वरुण ने दिव्या के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार कर दिया था। शो के होस्ट विकास गुप्ता दिव्या और वरुण को फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के राहुल अंजली बुलाते थे।

शो Ace of Space के टॉप 6 प्रतियोगियों में फैजी बो, मीशा, वरुण सूद, शहजाद देओल और दिव्या अग्रवाल आए थे।

Story Loader