12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Arjun Bijlani Cyber Fraud: अर्जुन बिजलानी को लगा 40 हजार का चुना, बिना ओटीपी के अकाउंट से निकाले पैसे

अर्जुन बिजलानी के अकाउंट से बिना ओटीपी के 40 हजार रुपए निकाल लिए गए। हाल ही में एक्टर ने अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की जानकारी शेयर की है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Swati Tiwari

May 20, 2024

Arjun bijlani

अर्जुन बिजलानी को लगा 40 हजार का चुना

Arjun Bijlani Cyber Fraud: अर्जुन बिजलानी को लगा 40 हजार का चुना, बिना ओटीपी के निकाले गए पैसेटेलीविजन के जाने-माने एक्टर अर्जुन बिजलानी हाल ही साइबर फ्रॉड के शिकार हुए। एक्टर ने बताया कि बिना किसी ओटीपी के उनके अकाउंट से 40 हजार रुपए निकाल लिए गए। एक्टर के साथ ये हादसा तब हुआ जब वो जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। अब एक्टर ने इस घटना के बारे में डिटेल में बात की है और बताया कि ये कितना डरावना है।


बिना ओटीपी के निकाले पैसे

इसके बाद अर्जुन (Arjun Bijlani) ने तुंरत अपना कार्ड ब्लॉक करवाया। अर्जुन ने कहा, 'क्या होता अगर मैं सो रहा होता? बहुत लोग बैंक के सारे मैसेज चेक नहीं करते हैं। लेकिन मुझे एहसास हुआ कि ये कितना जरुरी है। मैं लकी था कि मैंने ये टाइम से देख लिया और ज्यादा ट्रांजेक्शन नहीं हुई। हर ट्रांजेक्शन 4 से 5 हजार की थी और मेरे टोटल 40 हजार निकाले गए। मेरे कार्ड की 10 से 12 लाख की लिमिट है, तो ये सिचुएशन और खराब हो सकती थी अगर मैं अपना फोन चेक नहीं करता तो। मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे बिना किसी OTP के ट्रांजेक्शन हुईं। ये बहुत डरावना है। अब से मैं हर 6 महीने में अपना क्रेडिट कार्ड चेंज करूंगा।'