
करण सूचक
धारावाहिक 'मैं हूं साथ तेरे' में नजर आ रहे अभिनेता करण सूचक अपने घर से सेट तक साइकिल चलाकर जाते हैं। इसके वजह एक नहीं बल्कि दो है। एक तो करण अपने रूटीन वर्कआउट की वजह से वो साइकिल चलाकर जाते हैं। दूसरा कारण है कि करण सूचक रास्ते में मिलने वाले ट्रैफिक की वजह से साइकिल चलाकर जाते हैं।
अपने नए वर्कआउट रूटीन के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, "इन दिनों, मुंबई की बारिश के कारण एक्सप्रेसवे पर भारी ट्रैफिक जाम हो जाता है, खासकर सुबह और शाम को जब हर कोई काम पर जाता है। तभी मुझे सेट पर साइकिल चलाने का विचार आया। मैं ट्रैफिक में फंसी सभी कारों को पीछे छोड़ते हुए 1.5 घंटे में अपनी मंजिल तक पहुंच जाता हूं।"
यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने Ex हसबैंड अरबाज के लिए उठाया ये कदम, दंग रह गए फैंस
करण सूचक ने कहा, "ट्रैफिक में समय बर्बाद करने से बचने और साथ ही फिट रहने का एक शानदार तरीका है। मैं साइकिल चलाने को कसरत के सबसे अच्छे रूपों में से एक मानता हूं। मैं अपने सभी प्रशंसकों को सुझाव देता हूं कि अगली बार, जब भी आपको ऐसा रास्ता दिखे जहां भीड़भाड़ है,तो साइकिल चलाने के बारे में सोचें। यह वास्तव में मजेदार है, लेकिन बारिश में कृपया विंडचीटर या रेनकोट पहनकर ही यात्रा करें क्योंकि सुरक्षा सबसे पहले है।''
करण शो के सेट पर साइकिल की सवारी का आनंद ले रहे हैं तो वहीं ड्रामे में अलग ही सीन चल रहा है। अनुष्का (प्राची बोहरा) कियान को आर्यमान (करण वोहरा) और जाह्नवी (उल्का गुप्ता) से दूर ले जाने की कोशिश में जुटी हुई है। दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुष्का की असली मां होने के बावजूद जाह्नवी कियान को अपने पास कैसे रखेगी। 'मैं हूं साथ तेरे' जी टीवी पर प्रसारित होता है।
करण को 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'सावित्री - एक प्रेम कहानी', 'पवित्र रिश्ता', 'महाभारत', 'सिंहासन बत्तीसी', 'महारक्षक: देवी', 'सिया के राम', 'पेशवा बाजीराव', 'मेरी हानिकारक बीवी', 'थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी', 'सिर्फ तुम', 'जय हनुमान - संकटमोचन नाम तिहारो'' और 'ना उम्र की सीमा हो' जैसे शो में उनके काम के लिए जाना जाता है।''
Published on:
06 Aug 2024 04:31 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
