Deepika Singh Mother coronavius report found positive
नई दिल्ली। टीवी शो 'दीया और बाती हम' ( Diya Aur Bati Hum ) फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह ( Deepika Singh ) ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम ( Instagram ) पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां कोरोनावायरस ( Mother Coronavirus Positive ) से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने परिवार में 45 लोगों के एक साथ होने की बात भी कही। दीपिका ने वीडियो ( Deepika Video ) में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Delhi Cm Arvind Kejriwal ) से हाथ जुड़ते हुए मदद की गुहार लगाई है। वीडियो पोस्ट कर उन्होंने अपनी परेशानी सरकार के सामने रखी है।
View this post on InstagramA post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150) on
दरअसल, दीपिका की मां की कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव ( Coronavirus report positive ) पाई गई है। लेकिन अस्पताल उन्हें रिपोर्ट की कॉपी उपलब्ध नहीं करा रहा है। परेशानी वाली बात यह कि बिना रिपोर्ट के वह अपनी मां को हॉस्पिटल में भर्ती नहीं करा पा रही हैं। दीपिका ने वीडियो में कहा है 'मैं दिल्ली सरकार और केजरीवाल जी से मदद चाहती हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस वक्त वह काफी तकलीफ में हैं। उन्होने बताया कि उनकी मां जिनकी उम्र 59 है। वह कोरोनावायरस से पीड़ित है। वह इस वक्त मुंबई में मौजूद हैं। उनकी मां दिल्ली में हैं और उनके साथ उनकी बहन है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ( Lady Hardinge Hospital ) में टेस्ट कराया गया है और उसमें मां में कोरोना की पुष्टि हुई है। लेकिन इलाज के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं।'
दीपिका ने वीडियो में बताया कि उनकी मां दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र ( Deepika Mother live in paharganj ) में आर्य नगर ( Arya Nagar ) में रहती हैं। वह 45 लोगों के परिवार के साथ रहती हैं। ऐसे में परिवार के बीच संक्रमण ( Virus will spread in family ) के फैलने का डर है। अभिनेत्री ने यह भी बताया कि 'उनकी दादी को भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है। साथ ही उनके पिता में भी लक्षण दिखने शुरू हो गए हैं।' उन्होंने कहा कि 'अगर उनकी मां को जल्द ही किसी अच्छे अस्पताल में भेजा नहीं गया तो खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।' वीडियो में एक्ट्रेस ने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार ( Delhi government ) से मदद की अपील की है।
Published on:
13 Jun 2020 08:50 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
