scriptइरफान और ऋषि के बाद इंडस्ट्री को लगा एक और बड़ा झटका, 22 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस की मौत | actress hana kimura found dead in her apartment, netflix japanese star | Patrika News

इरफान और ऋषि के बाद इंडस्ट्री को लगा एक और बड़ा झटका, 22 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस की मौत

locationमुंबईPublished: May 26, 2020 09:30:32 am

इरफान खान और ऋषि कपूर के बाद इंडस्ट्री को लगा एक और बड़ा झटका, 22 साल की उम्र में एक्ट्रेस की मौत…

hana kimura

hana kimura

वर्ष 2020 मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए कुछ खास रास नहीं आ रहा है। पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के कारण सभी प्रकार की शूटिंग्स बंद पड़ी हैं। वहीं एक के बाद एक कई दिग्गज अभिनेता इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। इरफान खान, ऋषि कपूर, शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज के अहम सदस्य अभिजीत, अक्षय कुमार के कजिन सचिन जोशी, सलमान खान की फिल्म ‘रेड’ के हीरो मोहित बघेल सहित और कई सितारों का निधन हो गया। अब एक और दुखद खबरे सामने आई है।

hana kimura

रिपोर्ट के मुताबिक, एक जानी—मानी एक्ट्रेस की महज 22 साल की उम्र में मौत हो गई है। उन्हें घर पर मृत पाया गया। ये एक्ट्रेस हैं नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो ‘टेरेस हाउस’ की अभिनेत्री हाना किमूरा Hana Kimura)। हाना को उनके ही घर में मृत पाया गया है। वो जापानी प्रो-रेसलर (Japanese) भी थीं। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री तो सदमे में है ही, इसके साथ ही उनके फैंस भी अचानक मिली इस खबर से हैरान हैं। हाना के ऑर्गेनाइजेशन स्टारडम रेसल‍िंग ने शन‍िवार को उनकी मौत की खबर को कंफर्म किया है।

hana kimura

मौत के कारणों का अभी पता नहीं
हाना किमूरा की मौत इसलिए काफी चौंकाने वाली है क्योंकि वे बेहद कम उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। वे लगातार छोटी सी उम्र में सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही थीं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हाना के करीबियों से भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव स्टार हाना की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी थी। वो आए दिन फैंस के साथ दिलचस्प पोस्ट शेयर करती नजर आ जाती थीं।

View this post on Instagram

I’m so sorry to have to tell you all that Hana passed away last night at the age of 22. I started this page about a year and a half ago because, simply, I was a fan of Hana. I never expected it to grow to almost 20,000 followers. People often talk about Hana’s looks but anyone who followed her career knew there was far more to her. She had a unique warmth, energy and overflowing charisma. I never had the opportunity to meet her but every story I’ve ever heard has been that she left any fan she met with a positive, memorable experience. Hana had so much potential to be a superstar in wrestling. I don’t know how many comments I’ve seen of people asking when she would go to WWE or AEW. I’m confident she would have been a success wherever she went but now we can only imagine the path her career might have taken. All I can say is that, to the fans, Hana was a special talent and, to her friends, she was a special person. Wrestling and the world as a whole are both poorer for losing her. Rest in peace, Hana.

A post shared by Hana Kimura (@hanakimurafan) on

ट्रोलिंग से थीं परेशान
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नेटफ्ल‍िक्स पर टेरेस हाउस शो आने के बाद से ही एक्ट्रेस हाना सोशल मीड‍िया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं। बात करें इस शो के बारे में तो ये शो टोक्यो के एक घर में रह रही एक तीन महिलाओं और तीन पुरुषों पर आधार‍ित था। इस शो को कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालातों की वजह से बंद करवा दिया गया है।

दो पहले ही कहा था गुडबाय
रिपोर्ट्स के मुताबिक,मौत के दो दिन पहले ही हाना ने हिंट देते अपने इंस्टााग्राम पर अपनी बिल्ली के साथ एक फोटो शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने जैपनीज भाषा में गुडबाय मैसेज दिया। उन्होंने अपने फैंस को हमेशा खुश रहने की सलाह भी दी थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो