10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस बनने वाली हैं मां? लिखा- ‘मैं सेल्फ प्रेग्नेंट…’

'दीया और बाती हम' एक्ट्रेस कनिष्क सोनी (Kanishka Soni) ने खुद से शादी करके इंडस्ट्री में हर किसी को चौंका दिया था और अब खबर आ रही है कि कनिष्क सोनी मां बनने वाली हैं। इस खबर के वायरल होने के बाद अब एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर कर सच बताया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 09, 2022

 actress kanishka soni who married herself clarified on the baby bump

actress kanishka soni who married herself clarified on the baby bump

हर दिन इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ न कुछ खास खबरें सामने आती रहती हैं, जो बेहद चौंकाने वाली होती हैं। हाल ही में 'दीया और बाती हम' एक्ट्रेस कनिष्क सोनी (Kanishka Soni) ने खुद से शादी कर सबको चौंका दिया था। उनकी शादी को 2 महीने भी नहीं हुए कि अब बर आ रही है कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस की कुछ फोटोज सामने आईं जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि शायद वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि इसपर अब एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है।

कनिष्का ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'मैं सेल्फ मैरिड की तरह सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं हूं। यह बस यूएसए का शानदार पिज्जा, बर्गर है, जिसकी वजह से मेरा वजन बढ़ गया है। लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं। मैं, यहां एंजॉय कर रही हूं।'

कनिष्का इस समय अमेरिका के न्यूयॉर्क में वैकेशन का आनंद ले रही हैं। एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने इंस्टाग्राम में एक फोटो शेयर की है। कनिष्का ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो पार्क में चिल करती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें- हैरी पॉटर स्टार लेस्ली फिलिप्स का हुआ निधन

इस दौरान उन्होंने टी-शर्ट और जींस पहनी हुई है। कनिष्का का स्किनी टॉप में थोड़ा सा टमी फैट भी नजर आ रहा है। फैंस उनके टमी फैट को बेबी बंप न समझें इसलिए कनिष्का ने खुद ही सफाई दी है।

कनिष्का ने अपना वीडियो शेयर किया था जिसमें वह रेड साड़ी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहने नजर आई थीं। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा था कि ये उनका पहला करवा चौथ है जो मैंने अपने लिए रखा है क्योंकि मैं लंबी उम्र जीना चाहती हूं। मैं आज के समय की द्रौपदी हूं और अपना ध्यान खुद रख सकती हूं। आप लोगों को नहीं पता कि इतने सालों से मैंने क्या सहा है। लेकिन अब जाकर मुझे हिम्मत मिली। मैंने कभी झूठ नहीं कहा है। मेरा भगवान पर हमेशा विश्वास रहा है।

कनिष्का ने 'दीया और बाती हम', 'पवित्र रिश्ता', 'देवी आदि पराशक्ति' जैसे कई शोज किए हैं, जिनसे उन्हें घर-घर पहचान मिल गई थी।

यह भी पढ़ें- मिस इंडिया में हिस्सा ले चुकी हैं पायल रोहातगी