21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FIR शो की एक्ट्रेस Kavita Kaushik फिट रहने के लिए करती हैं योगासन, चक्रासन करते हुए चौंकाया लोगों को

अभिनेत्री कविता कौशिक ( Kavita Kaushi dek ) फिटनेस के पीछे हैं दीवनी फीट रहने के लिए करती हैं कठिन योगासन ( Yoga Poses )

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jun 12, 2020

Kavita Kaushik Doing For Her Fitness

Kavita Kaushik Doing For Her Fitness

नई दिल्ली। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री कविता कौशिक ( Kavita Kaushik ) वैसे तो अपने पॉपुलर शो एफआई ( FIR ) की वजह से काफी सुर्खियों में रहती हैं। कड़क हरियाणवी पुलिस ( Haryanvi Police Role ) वाले किरदार को निभाते हुए कविता कई लोगों का दिल जीत चुकी हैं। शो में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद भी किया जाता है। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ पुलिस की वर्दी में उनकी फिटनेस ( Kavita Fitness ) देख लोग उनसे काफी इम्प्रैस भी हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी फिट बॉडी का राज आखिर है क्या? चलिए आज हम आपको बता है कविता की फिटनेस का राज।

View this post on Instagram

Need this ❤

A post shared by Kavita (@ikavitakaushik) on

चंद्रमुखी चौटला ( chandramukhi chautala ) उर्फ कविता कौशिक फिटनेस फ्रीक ( Kavita fitness freak ) हैं। वह अपनी बॉडी को लेकर काफी सीरियस रहती हैं। कविता अक्सर अपने वर्कआउट ( Kavita workout photos ) की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम ( Instagram ) पर शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की हैं। जिसमें वह बीच के किनारे योगासन ( Yoga ) करती हुई नज़र आ रही हैं। बता दें वह चक्रासन कर रही है। यह एक आसान है जिसे योगासन में सबसे कठिन आसन माना जाता है। अब जितना आराम से कविता इस आसन को कर रही हैं। उससे साफ पता चलता है कि वह कितना मेहनती करती होगीं।

कविता के सोशल मीडिया पर अधिकतर उनकी योगा करते हुए कि ही तस्वीरें हैं। जिन्हें देख आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कविता योगा को लेकर कितनी दीवानी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो तो हाल ही में कविता कौशिक की शार्ट फिल्म रिलीज़ थी। डू नॉट ड्रीम फिल्म के निर्देशक अभिनव शुक्ला हैं। हॉरर विषय पर बनी इस फिल्म को दर्शकों के बीच कुछ खासा पसंद नहीं किया गया।