30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ का नाम सुन शर्म से लाल हुआ रेखा का चेहरा, हड़बड़ाहट में भूली कमेंट करना, वायरल हो रहा वीडियो

Actress Rekha इस दौरान गोल्डन-हरे रंग की सिल्क साड़ी में नजर आईं।  

2 min read
Google source verification
rekha

rekha

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती के आज भी लोग दीवाने हैं। हाल ही में रेखा टीवी के रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार' में बतौर गेस्ट पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपने अंदाज से सभी को दीवाना बना दिया। रेखा और कंटेस्टेंट ने शो के दौरान खूब मस्ती की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायलर हो रहा है।

शो दौरान नन्हें-नन्हें सिंगर्स ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। वहीं तीन सिंगर अमिताभ बच्चन, रेखा और शशि कपूर बनकर आए। उन तीनों बच्चों को देखते ही रेखा बेहद खुश हो गईं। वहीं जैसे ही एक कंटेस्टेंट ने बताया कि वह अमिताभ बनकर आया है तो पहले रेखा थोड़ा शर्माती हैं फिर उनकी बोलती बंद हो जाती है। वहीं ऐसे में रेखा अपनी हंसी रोक नहीं पाईं। ..और शर्मीले अंदाज में हंसी को दबाती दिखीं।

इसके बाद रेखे ने बीच में खड़ी बच्ची से पूछा की वह क्या बन कर आई हैं। बच्ची ने नारंगी रंग का पंजाबी सूट पहना था जैसे गाना 'तेरी रब ने बना दी जोड़ी' में रेखा नजर आई थीं। इस पर बच्ची ने कहा कि वह रेखा बनकर आई है। इस दौरान का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।