8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब Rubina Dilaik हो गई थीं पूरी तरह से कंगाल, शो के मेकर्स के सामने सैलरी के लिए फैलाने पड़ गए थे हाथ!

कर्जों में डूब गईं थीं बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14 ) विनर एक्ट्रेस रूबिना दिलैक ( Rubina Dilaik ) रूबीना के कॉन्‍ट्रैक्‍ट में कही गई थी 90 दिन बाद सैलरी देने की बात पहला ही शो 'छोटी बहू' ( Choti Bahu ) हुआ था एक्ट्रेस का जबरदस्त हिट

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Mar 04, 2021

Actress Rubina Dilaik Had To Go Through Financial Crisis

Actress Rubina Dilaik Had To Go Through Financial Crisis

नई दिल्ली। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रूबिना दिलैक ( Rubina Dilaik ) इन दिनों खूब सुर्खियों में छाईं हुई हैं। रियलिटी शो बिग बॉस 14 को जीतने के बाद रूबिना सातवें आसमान पर हैं। स्क्रीन पर बेहद ही स्ट्रॉन्ग दिखाई देने वाली रूबिना की जिंदगी को लेकर एक किस्सा सामने आया है। जिसे सुन हर कोई हैरान है। 'शक्ति' ( Shakti ), 'सास बिना ससुराल' ( Saas Bina Sasural ) और 'पुनर्विवाह' ( Punar Vivah ) जैसे सुपरहिट शोज कर चुकी रूबिना की जिंदगी में एक बार ऐसा वक्त आया था। जब वह पूरी तरह से कर्जें में डूब चुकी थीं। उनके पैसे एक रूपए तक नहीं थे। जिसकी वजह से उन्हें शो मेकर्स के सामने हाथ तक फैलाने पड़ गए थे। चलिए आपको बतातें हैं पूरा किस्सा।

खबरों की मानें तो यह बात तब की है। जब रूबिना ऑडिशन के लिए चड़ीगढ़ पहुंची थीं। उन्होंने 'छोटी बहू' ( Choti Bahu ) धारावाहिक से अपने एक्टिंग डेब्यू किया था। जिसके बाद से ही वह कर्जों में डूब गईं। बताया जा है कि रूबिना की इस हालत के जिसमें शो के मेकर्स थे। जिन्होंने शो को साइन करवाते हुए एक ऐसा क्लॉज पर साइन करवा लिया था। जिसेक बाद वह कुछ नहीं कर सकती थीं। क्लॉज के मुताबिक रूबिना को पेमेंच 90 दिनों के बाद होनी थी। लेकिन वक्त के साथ रूबिना की आर्थिक हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें शो के मेकर्स के समाने हाथ फैलाने पड़े थे कि वह उनकी सैलरी दे दें। बता दें रूबिना का यह शो सुपरहिट हुआ था।

वैसे आपको बता दें रूबिना बिग बॉस के घर में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में बनी हुई थीं। रूबिना ने शो में खुलासा किया था कि जल्द ही अपने पति अभिनव शुक्ला ( Abhinav Shukla ) से तलाक लेने वाली थी। लेकिन शो ने उन्हें एक बड़ा मौका दिया जिसमें वह अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकती थीं। शो के अंत में अभिनव और रूबिना तलाक लेने से इनकार कर दिया था। खबरें तो सामने यह भी आ रही हैं कि एक बार से रूबिना और अभिनव सात फेरे ले सकते हैं।