scriptActress Rubina Dilaik Had To Go Through Financial Crisis | जब Rubina Dilaik हो गई थीं पूरी तरह से कंगाल, शो के मेकर्स के सामने सैलरी के लिए फैलाने पड़ गए थे हाथ! | Patrika News

जब Rubina Dilaik हो गई थीं पूरी तरह से कंगाल, शो के मेकर्स के सामने सैलरी के लिए फैलाने पड़ गए थे हाथ!

locationनई दिल्लीPublished: Mar 04, 2021 08:39:48 am

Submitted by:

Shweta Dhobhal

  • कर्जों में डूब गईं थीं बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14 ) विनर एक्ट्रेस रूबिना दिलैक ( Rubina Dilaik )
  • रूबीना के कॉन्‍ट्रैक्‍ट में कही गई थी 90 दिन बाद सैलरी देने की बात
  • पहला ही शो 'छोटी बहू' ( Choti Bahu ) हुआ था एक्ट्रेस का जबरदस्त हिट

Actress Rubina Dilaik Had To Go Through Financial Crisis
Actress Rubina Dilaik Had To Go Through Financial Crisis

नई दिल्ली। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रूबिना दिलैक ( Rubina Dilaik ) इन दिनों खूब सुर्खियों में छाईं हुई हैं। रियलिटी शो बिग बॉस 14 को जीतने के बाद रूबिना सातवें आसमान पर हैं। स्क्रीन पर बेहद ही स्ट्रॉन्ग दिखाई देने वाली रूबिना की जिंदगी को लेकर एक किस्सा सामने आया है। जिसे सुन हर कोई हैरान है। 'शक्ति' ( Shakti ), 'सास बिना ससुराल' ( Saas Bina Sasural ) और 'पुनर्विवाह' ( Punar Vivah ) जैसे सुपरहिट शोज कर चुकी रूबिना की जिंदगी में एक बार ऐसा वक्त आया था। जब वह पूरी तरह से कर्जें में डूब चुकी थीं। उनके पैसे एक रूपए तक नहीं थे। जिसकी वजह से उन्हें शो मेकर्स के सामने हाथ तक फैलाने पड़ गए थे। चलिए आपको बतातें हैं पूरा किस्सा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.