नई दिल्लीPublished: Mar 04, 2021 08:39:48 am
Shweta Dhobhal
नई दिल्ली। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रूबिना दिलैक ( Rubina Dilaik ) इन दिनों खूब सुर्खियों में छाईं हुई हैं। रियलिटी शो बिग बॉस 14 को जीतने के बाद रूबिना सातवें आसमान पर हैं। स्क्रीन पर बेहद ही स्ट्रॉन्ग दिखाई देने वाली रूबिना की जिंदगी को लेकर एक किस्सा सामने आया है। जिसे सुन हर कोई हैरान है। 'शक्ति' ( Shakti ), 'सास बिना ससुराल' ( Saas Bina Sasural ) और 'पुनर्विवाह' ( Punar Vivah ) जैसे सुपरहिट शोज कर चुकी रूबिना की जिंदगी में एक बार ऐसा वक्त आया था। जब वह पूरी तरह से कर्जें में डूब चुकी थीं। उनके पैसे एक रूपए तक नहीं थे। जिसकी वजह से उन्हें शो मेकर्स के सामने हाथ तक फैलाने पड़ गए थे। चलिए आपको बतातें हैं पूरा किस्सा।