
shivangi joshi
अमिताभ बच्चन और संजय दत्त के बाद टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस shivangi joshi के घर नया मेहमान आया है। शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी देते हुए कुछ फोटो शेयर की हैं। टीवी की इस चुलबुली एक्ट्रेस ने अपने लिए जैगुआर कार खरीदी है। इससे पहले अतिमाभ और संजय दत्त ने महंगी गाड़ियां खरीदी दी थी। भारत में जैगुआर की कीमतें 50 लाख रुपए से शुरू होती हैं। उनकी नई कार जैगुआर को देखकर लग रहा है कि उनका मॉडल XJ है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
फैंस ने शिवांगी को दी बधाई
शिवांगी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार की फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि फैमिली में न्यू एडिशन। शिवांगी को उनके फैंस इस पोस्ट पर बधाई दे रहे हैं।
नायरा का किरदार निभा रही हैं शिवांगी
बता दें कि शिवांगी जोशी का शो टॉप टीवी टीआरपी के मामले में यह बार्क लिस्ट में हमेशा अपनी जगह बनाए रखता है। शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जबरदस्त केमिस्ट्री इस शो में देखते ही बनती है। शो में शिवांगी 'नायरा' और मोहसिन 'कार्तिक' का किरदार निभा रहे हैं। शिवांगी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। इंस्टाग्राम पर शिवांगी के 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Published on:
14 Apr 2019 09:40 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
