Actress Shweta Tiwari Seprate With Her Husband
नई दिल्ली। छोटे पर्दे से पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी ( Shweta Tiwari ) आज एक सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी पर्सनल लाइफ में हमेशा कई उतार-चढ़ाव देखे गए हैं। लेकिन उन्होंने हमेशा हिम्मत के साथ उन सभी परिस्थितियों का सामना किया। शादी के मामले में श्वेता की किस्मत ने कभी उनका साथ नहीं। इस वक्त भी वह अपनी निजी जिंदगी से काफी परेशान चल रही हैं। खबरों की माने तो श्वेता पति अभिनव कोहली ( Abinav Kohli ) से अलग हो चुकी हैं।
वैसे तो श्वेता कभी अपनी निजी जिंदगी के बारें में बात नहीं करती हैं लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारें में खुल कर बात की। श्वेता ने बताया कि वह अपने घर में इकलौती हैं जो कमाती हैं। साथ ही अभी उनके पास बहुत काम है और वह बिल्कुल नहीं चाहती हैं कि वह अपने पति के बारें में सोच कर डिप्रेस हो जाएं और गम में डूब जाएं। उन्होंने माना कि इस वक्त उनकी पर्सनल लाइफ बिल्कुल भी ठीक नहीं चल रही है। मुश्किल दौर से गुज़रते हुए वह इस वक्त ज्यादा ख्याल रख रही हैं। उनका यह भी कहना है कि इस वक्त उनके पास काफी जिम्मेदारियां हैं। वह अकेले ही अपने पूरे घर को संभाल रही हैं। इस समय वह अपने घर की मर्द और औरत खुद ही हैं। इस बुरे वक्त में उनकी बेटी पलक ( Shweta Daughter Palak ) मां का पूरा साथ दे रही हैं। पलक का मानना है कि 'मेरी मां बहुत ही मजबूत महिला हैं. मेरी मां ही नहीं उन जैसी मजबूत महिलाओं को किसी सपोर्ट की जरूरत नहीं है। लेकिन मैं भी अपनी ओर से सब कुछ करूंगी जो मुझे करना चाहिए'।
अभिनव कोहली से पहले श्वेता ने भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी ( Bhojpuri Actor Raja Choudhary ) संग शादी की थी। राजा संग उन्होंने बेटी पलक को जन्म दिया था। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के बीच तनाव होना शुरू हो गया। कहा जाता है कि राजा श्वेता पर हाथ भी उठाया करते थे। जिससे तंग आकर फिर श्वेता ने उनसे तलाक ले लिया था। बता दें श्वेता बिग बॉस ( Bigg Boss ) की विजेता भी रह चुकी हैं।
Published on:
10 May 2020 03:24 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
