26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदिति मलिक ने होने वाले बच्चे के लिए लिखा प्यार भरा नोट

टीवी एक्टर मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति श‍िरवाइकर मलिक जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। शादी के दस साल बाद दोनों की जिंदगी में ये खुशखबरी आ रही है।

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Apr 24, 2021

Mohit Malik Aditi Malik

Mohit Malik Aditi Malik

नई दिल्ली। टीवी एक्टर मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति श‍िरवाइकर मलिक इन दिनों काफी खुश हैं। अदिति इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। दोनों बेसब्री से होने वाले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों अपनी प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अदिति ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें पोस्ट की थीं। अब उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के लिए एक प्यार भरा नोट लिखा है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है।

अदिति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनके साथ मोहित भी नजर आ रहे हैं। अदिति ने मोहित के कंधे पर अपना सिर रख रखा है। दोनों की ये रोमांटिक फोटो काफी पसंद की जा रही है। इस फोटो के साथ अदिति ने अपने होने वाले बच्चे के लिए लिखा, डियर बेबी, आप एक अनदेखे समय में इस दुनिया में आने वाले हो.... मुश्किल, चुनौतीपूर्ण, वायरस केंद्रित। लेकिन याद रखें कि हम हमेशा आपके लिए रहेंगे और हमेशा आपकी रक्षा करेंगे। हमें आपके आगमन का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि आपने हमारे जीवन को सबसे सुंदर तरीके से बदल दिया है! लव, मोहित और अदिति।

अदिति के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। कुछ ही देर में उनके पोस्ट पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। फैंस उनके पोस्ट की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इससे पहले अदिति ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।

बता दें कि मोहित मलिक और अदिति श‍िरवाइकर मलिक अगले साल 2021 के मई महीने में पैरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात टीवी सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुलहन' के सेट पर हुई थी। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर एक-दूसरे से प्यार कर बैठे। चार साल बाद डेट करने के बाद दोनों ने 1 दिसंबर 2010 में शादी कर ली थी। शादी के 10 साल बाद दोनों पैरेंट्स बनने जा रहे हैं।