8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप तो संन्यास लेने चली टीवी एक्ट्रेस, बोली- मुझे पति और बच्चे…

Actress Wants To Become Sanyasi: टीवी इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस का हाल ही में ब्रेकअप हुआ। अब वो संन्यास लेने की तैयारी में है।

2 min read
Google source verification
After breakup with boyfriend eijaz khan actress pavitra punia Wants to become sanyasi

Actress Wants To Become Sanyasi: टीवी जगत की एक फेमस एक्ट्रेस का हाल ही में ब्रेकअप हुआ। अब वो संन्यास लेने की तैयारी में है। बात हो रही है एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया की। वो एक जानी-मानी हस्ती हैं, जो बिग बॉस 14 में भी नजर आ चुकी हैं।

पवित्रा पुनिया का कुछ समय पहले ही लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एजाज खान से ब्रेकअप हुआ है। इस ब्रेकअप के बाद उन्होंने संन्यास लेना का फैसला कर सबको चौंका दिया है। बीते कुछ समय से उनके भाई और पिता भी बीमार चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Krrish 4: राकेश रोशन ने दी ‘कृष-4’ की लेटेस्ट अपडेट, बता डाला ऋतिक की मूवी का बजट

भगवान से करेंगी शादी

एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा- "मैं भगवान से शादी करूंगी। मैं अपना जीवन उनकी सेवा में बिताऊंगी। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।" उन्होंने ये भी कहा- ‘मैं चाहती थी कि जिस तरह मेरी मां अपने पति और बेटे के लिए रो रही हैं। मैं भी अपने पति और बच्चे के लिए उसी तरह रोऊं।’

यह भी पढ़ें: Sshura Khan ने दिया मलाइका अरोड़ा के दुख में साथ, अरबाज खान के साथ वीडियो वायरल

अचानक लिया ये फैसला

मगर अचानक एक्ट्रेस के इस फैसले से टीवी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया। एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था- ‘मैं शादी नहीं करना चाहती और आप लोग भी कभी नहीं सुनेंगे कि मैंने शादी कर ली है। मुझे खुद का परिवार नहीं चाहिए। मुझे पति और बच्चे भी नहीं चाहिए।’

यह भी पढ़ें: Housefull 5: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म में हुई नई एक्ट्रेस की एंट्री, ये एक्टर करेगा सालों बाद कमबैक

अब पवित्रा के भगवान से शादी करने वाले बयान से उनको फैंस को ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस संन्यास लेंगी। मगर सच्चाई क्या है ये तो बस पवित्रा ही बता सकती हैं। अभी तक उनके संन्यास लेने वाली बात की पुष्टि नहीं हुई है।